Bulandahahr News: काजू-पिस्ता बादाम खिलाये, वोट किसी और को दिया, BJP विधायक का वीडियो वायरल
Bulandahahr News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही सांसदों, विधायकों को नैतिकता का लगातार पाठ पढा रहे हों, लेकिन कितने माननीय उसे आत्मसात करते हैं, इसकी एक बानगी यूपी के बुलंदशहर में उस समय प्रकाश में आई।
Bulandahahr News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही सांसदों, विधायकों को नैतिकता का लगातार पाठ पढा रहे हों, लेकिन कितने माननीय उसे आत्मसात करते हैं, इसकी एक बानगी यूपी के बुलंदशहर में उस समय प्रकाश में आई। जब बुलंदशहर के भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विधायक ने मुस्लिम फरियादी से दो टूक कहा कि काजू-पिस्ता बादाम खिलाये और भाजपा को वोट नहीं दिया, तेरी सिफारिश नहीं करूंगा।
पीएम मोदी लगातार यही कहते रहे हैं कि निर्वाचित होने के बाद हम अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं, किसी वर्ग के नहीं। यही नहीं, विधायक गणों और मंत्रियों को भी बनने के बाद बिना भेदभाव और दुर्भाव के कार्य करने की शपथ दिलाई जाती है, लेकिन इसका कितना पालन हो पा रहा है। इसका खुलासा भाजपा विधायक के वायरल वीडियो ने कर डाला, जिसके बाद विरोधी दल के नेता जाति धर्म की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।
मुस्लिम फरियादी से बोले विधायक ..नहीं करूंगा सिफारिश
दरअसल कुछ दिन पूर्व एक मुस्लिम फरियादी भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी के आवास पर राशन डीलर की शिकायत करने गया था और उस पर जांच और कार्रवाई के लिए विधायक से संबंधित अधिकारी को सिफारिश करने का अनुरोध किया था, जिस पर बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी ने सिफारिश करने से इंकार कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक ने मुस्लिम फरियादी से बोला कि आपने बीजेपी को वोट नहीं दिया, इसलिए आपकी सिफारिश नहीं करूंगा। काजू, पिस्ता, बादाम खिलाए और आपने बीजेपी को वोट नहीं दिया। मुस्लिम फरियादी को इंकार करने के बाद भाजपा विधायक ने खुद को अच्छी सोच का इंसान भी बताया। सोशल मीडिया पर वायरल बयान खूब ट्रोल हो रहा है।
सपा ने लगाया जाति, धर्म की राजनीति का आरोप
मामले को लेकर सपा जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने भाजपा विधायक के इस बयान को लेकर कहा कि जाति, धर्म की राजनीति करना गलत है। आवाम सब जानती है, समय परिवर्तन का चल रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद शपथ लेकर भी जाति, धर्म का भाव रख कोई माननीय कार्य करता है तो गलत है। सपा ऐसे बयानों का विरोध करती है।
विधायक बोले, मैने कुछ गलत नहीं कहा
भाजपा से सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने एक बार फिर तीखा बयान देकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। जिसके बाद भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने न्यूजट्रैक संवाददाता से फोन पर कहा कि बयान मैने दिया है कोई गलत नहीं कहा। उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा है कि खूब पिस्ता, बादाम खिलाओगे और वोट किसी और को दोगे, ये भाजपा को वोट नहीं देते, फिर इनकी क्यों सुने?