Bulandshahr News: पुलिस-लुटेरों के बीच मुठभेड़,दो लुटेरे हुए लंगड़े, SHO और SI बाल-बाल बचे

Bulandshahr News: मुठभेड़ कंदोरान पैर में गोली लगने से हापुड़ का लुटेरा वसीम और दिल्ली का लुटेरा शोएब घायल हो गए जब कि गाजियाबाद का लूटेरा आरिफ अंधेरे का लाभ उठाकर हुआ फरार।;

Update:2023-08-30 09:53 IST
Bulandshahr News (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के योगी राज में बुलंदशहर पुलिस का बदमाशो के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। देर रात को सिकंदराबाद में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे कार सवार लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ कंदोरान पैर में गोली लगने से हापुड़ का लुटेरा वसीम और दिल्ली का लुटेरा शोएब घायल हो गए जब कि गाजियाबाद का लूटेरा आरिफ अंधेरे का लाभ उठाकर हुआ फरार। मुठभेड़ कंदौरन बदमाशों की गोली से सिकंदराबाद के SHO राजपाल तोमर व सब इंस्पेक्टर ज्ञानेश भी बाल-बाल बचे। बदमाशो को गोली पुलिस जीप में जाकर लगी। पुलिस ने घायल बदमाशों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया है और फरार लुटेरे की तलाश में जुटी है।

ऐसे हुई पुलिस मुठभेड़

सिकन्द्राबाद के सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर पुलिस टीम के साथ गुलावठी अण्डरपास के नीचे संदिग्ध वाहनो की चैकिंग कर रहे थे कि उसी समय एक अभिसूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध अपराधी वैगनार कार में बुलन्दशहर की ओर से आ किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने आ रहे है। इस सूचना पर जनपद में पुलिस सक्रिय हों गई।

सिकंदराबाद पुलिस ने सामने की तरफ से आ रहे सफेद वैगनार कार को रुकने का जैसे ही इशारा किया तो कार सवार बदमाश गुर्जर चौक की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर कार सवार बदमाशों को गुलावठी ओवर ब्रिज के सर्विस रोड के पास कांवरा रोड पर घेर लिया गया। बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। बदमाशो को गोली से इंस्पेक्टर राजपाल और उपनिरीक्षक बाल बाल बच गए, आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 02 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये तथा 01 बदमाश भागने में सफल रहा जिसकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

ये लुटेरे हुए घायल

पुलिस की गिरफ्तार में आए घायल बदमाशों की पहचान वसीम पुत्र फैजान निवासी अमीनगर सराय थाना सिधावली अहीर जनपद बागपत, शोएब पुत्र मुख्तयार अहमद निवासी 210/1 विश्वास नगर भीम गली छोटा बाजार शहादरा दिल्ली के रूप में हुई हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, 02 मोबाइल फोन, कार व प्रतिबन्धित नशीली गोलीयाँ बरामद हुई है।

सिकंदराबाद में की थी लूट

सीओ विकास प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व घायल लुटेरों ने सिकंदराबाद में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। और देर रात को भी बड़ी वारदात करने की फिराक में थे।

कई मामले दर्ज है लुटेरों पर

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त वसीम पर हापुड़ और बुलंदशहर में 5 मामले दर्ज है, जब कि अभियुक्त शोएब पर 2 मामले दर्ज है।

Tags:    

Similar News