Bulandshahr News: बुलंदशहर में 24 घंटे में हिट एंड रन के 4 केस, 5 की हुई मौत

Bulandshahr News: बुलंदशहर से स्कूटी पर सवार होकर अनूपशहर जा रहे अजय निवासी आजमपुर तोरई को काला आम के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, परिजनों ने घायल अजय को अनूपशहर के अस्पताल में भर्ती कराया...;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-02-14 19:28 IST

Bulandshahr News Today Hit and Run 4 Cases in 24 Hours 5 Died 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में वाहनों की रफ्तार जानलेवा बन रही है। पिछले 24 घंटे में हिट एंड रन के 4 अलग अलग थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज किए गए, जिनमें 5 लोग काल के गाल में समा गए। हालांकि पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी, लेकिन बड़ा सवाल ये कि जानलेवा ऐसी रफ्तार ब्रेक कैसे लगे। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है।

अगौता में सेंट्रो ने 2 दोस्तों को रौंदा,1 की मौत

जनपद के अगौता थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का केस उस समय प्रकाश में आया जब घर को पैदल जा रहे दो दोस्तो को सेंट्रो कार ने रौंद डाला, हादसे के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया, हादसे में किसौली निवासी सुखविंद्र की मौत हो गई, जब कि प्रमोद घायल हो गया, मृतक के भाई ने अज्ञात कार के चालक के विरुद्ध FIR दर्ज कराई है।

अनूपशहर में अजय हुआ हिट एंड रन का शिकार

बुलंदशहर से स्कूटी पर सवार होकर अनूपशहर जा रहे अजय निवासी आजमपुर तोरई को काला आम के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, परिजनों ने घायल अजय को अनूपशहर के अस्पताल में भर्ती कराया, बताया गया कि हालत गंभीर होने के कारण हायर मैडिकल सेंटर रैफर कर दिया गया, मगर इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने अनूपशहर कोतवाली में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस अब स्कूटी सवार को हिट कर फरार होने वाले वाहन का पता लगाने के लिए घटना स्थल की CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है।

औरंगाबाद में हिट एंड रन ने ले ली सचिन की जान

जनपद के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मार दी काफी देर तक सड़क किनारे घायल पड़ा रहा लेकिन दौरान ए उपचार बाइक चालक सचिन निवासी बालका की मौत हो गई, सचिन की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया, पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जहांगीराबाद में हादसे में हुई मां बेटे की मौत

जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में टाटा ऐस और टेंपो की टक्कर हो गई, यात्रियों से भरा टेंपो पलट गया, हादसे में मां और उसके मासूम बेटे की मौत हो गई, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया, बताया गया कि पुलिस ने टाटा ऐस को कब्जे में ले लिया है, मगर चालक फरार है।

Tags:    

Similar News