Bulandshahr News: गन प्वाइंट पर बीओआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दिन दहाड़े लाखों की लूट

Bulandshahr Crime News: पुलिस इलाके की नाकाबंदी कर लूटेरों की तलाश में जुटी, CCTV कैमरे भी खंगाल रही पुलिस। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की वारदात।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-01-05 13:07 IST

Loot Case in Secunderabad in Bulandshahr (Photo - Social Media) 

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर के सिकंदराबाद में BOI के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दिन दहाड़े ₹ 1.90 लाख की लूट। बाइक सवार 2 बदमाशों ने पिस्टल के बल पर की लूट , विरोध करने पर पिस्टल की बट से सिर पर प्रहार कर किया घायल। बाइक पर सवार होकर सिकंदराबाद से सेंटर जा रहा था BOI ग्राहक सेवा केंद्र संचालक। पुलिस इलाके की नाकाबंदी कर लूटेरों की तलाश में जुटी, CCTV कैमरे भी खंगाल रही पुलिस। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की वारदात।

यूपी के बुलंदशहर जनपद के सिकंद्राबाद में बैंक ऑफ इंडिया के एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दिन दहाड़े बाइक सवार दो शस्त्रधारी बदमाशों ने पिस्टल के बल पर आतंकित कर ₹ 1.90 लाख की नगदी लूट ली और विरोध करने पर शाहनवाज के सिर पर प्रहार कर लुटेरे बेवकूफ हो फरार हो गए, लूट की वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया, सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि घायल का मेडिकल कराया गया है, पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है, इलाके की नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

BOI के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को लूट का विरोध करने पर किया घायल

सिकंदराबाद के झारखंडी मोहल्ला निवासी शाहनवाज का औद्योगिक क्षेत्र में बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र चलता है रविवार की सुबह रोजाना की तरह बाइक पर सवार होकर अपना ग्राहक सेवा केंद्र खोलने जा रहा था शाहनवाज ने बताया कि रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया और उससे झगड़ा करने पर आमादा हो गए इसी दौरान पिस्टल दिखाकर 1.90 लाख रुपए की नकदी लूट ली, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल की बट से सिर पर प्रहार का लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह और क्षेत्राधिकार पूर्णिमा सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। सीओ ने बताया कि लुट के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है।

Tags:    

Similar News