Bulandshahr Encounter News: 6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले का एनकाउंटर, पुलिस पर कर रहा था फायरिंग
Bulandshahr News Today: थाना सिकन्द्राबाद पुलिस टीम व स्वाट टीम बिल्सूरी इस्माईलपुर रोड स्थित ईंट भट्टा के पास बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी;
Bulandshahr News Today Police Encounter Criminal Rape 6 Year Old Innocent Child
Bulandshahr News: यूपी में क्राइम किया तो लंगड़े के दिए जाओगे, योगी की पुलिस क्राइम कंट्रोल को इसी फार्मूले पर चल रही है, बीती रात बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद में 6 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की तो पुलिस ने रेपिस्ट को मुठभेड़ के दौरान लंगड़ा कर दिया, पुलिस ने घायल रेप के आरोपी ईश्वर के कब्जे से तमंचा, बाइक आदि बरामद किए है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
ब्लाइंड रेप केस का दरिंदा ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा
सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को एक ईंट भट्टे के पास ईंख के खेत में ले जाकर 6 साल की मासूम बच्ची को एक दरिंदे ने हवस का शिकार बना लिया था और फरार हो गया था, पुलिस ब्लाइंड रेप केस को खोलने में जुटी थी।
थाना सिकन्द्राबाद पुलिस टीम व स्वाट टीम बिल्सूरी इस्माईलपुर रोड स्थित ईंट भट्टा के पास बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया, जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया, घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश की पहचान ईश्वर पुत्र कालू राम निवासी ग्राम सलेमपुर कायस्थ थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश से पूछताछ के बाद सीओ
ने बताया कि ईश्वर उपरोक्त ने 4 दिन पूर्व बच्ची के साथ रेप को घटना को अंजाम देना काबुल किया है। सीओ ने बताया कि पुलिस ने आसपास की CCTV फुटेज खंगाली, इसी के वैज्ञानिक संसाधनों का प्रयोग भी किया।