Bulandshahr News: महज 5 रुपये के विवाद में यात्री बस पर पथराव, 4 चोटिल, वीडियो वायरल

Bulandshahr News: खानपुर थाने के एसएचओ रामवीर सिंह ने बताया कि बस ड्राइवर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2023-10-24 15:58 IST

मारपीट का वीडियो वायरल (सोशल मीडिया)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र में दबंग छात्रों ने महज 5 रूपए के विवाद प्राइवेट बस के परिचालक के साथ लाठी डंडों से मारपीट की, यही नहीं यात्रियों से भरी बस पर पथराव भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद खानपुर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

किराये के विवाद में लाठी डंडे ले सड़क पर उतरे दबंग

बुलंदशहर से यात्रियों से भरी प्राइवेट बस खानपुर जा रही थी, बताया जाता है कि बस में सवार एक युवक ने परिचालक को लखावटी जाने के लिए ₹5 किराया कम दिया, कम किराया मिलने पर बस के परिचालक ने युवक को पाली गांव पर उतार दिया, जिससे कुपित होकर युवक ने अपने भाई और साथियों को फोन कर बस का नंबर दे सबक सिखाने की बात कही। बस फिर क्या था कुछ देर बाद युवक के भाई और साथी हाथों में लाठी डंडे लेकर सड़क पर पहुंच गए। यात्रियों से भरी बस को कुछ दूरी पर जाकर रोक लिया। हमलावरों ने चलती बस को रोक कर परिचालक को जमकर पीटा। उसे बस से नीचे खींचने लगे। यही नहीं, हमलावरों ने बस पर पथराव भी किया । जिससे बस में सवार यात्री बचाने की गुहार लगाते हुए सीखने चिल्लाने लगे। बस चालक ने बस को दौड़ा लिया। लेकिन हमलावरों ने बस पर पथराव कर बस के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए। बताया जाता है कि पथराव और शीशे क्षतिग्रस्त होने से बस में सवार चार यात्री चोटिल हुए हैं। बस में परिचालक से मारपीट और पथराव की घटना का बस में सवार यात्रियों ने वीडियो बना लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खानपुर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया।


हमलावरों की हुई पहचान, शीघ्र होंगे गिरफ्तार:SHO

खानपुर थाने के एसएचओ रामवीर सिंह ने बताया कि बस ड्राइवर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वायरल वीडियो में दिख रहे हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। हालांकि हमलावर अभी तक फरार हैं।

Tags:    

Similar News