रंगीली गली में लट्ठमार होली खेल रही हुरियारिनों के बीच पहुंचा साँड, तो...
यह साँड़ रंगीली गली में उस जगह के सामने तक पहुँच गया जहां अधिकारी और उनके परिवार होली देखने के लिए बैठे हुए थे। साँड को देख अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। साँड़ के भीड़ भरी जगह आ जाने से प्रसाशन की बड़ी लापरवाही सामने आयी।
नितिन गौतम
मथुरा: बरसाना की लट्ठमार होली के दौरान उस समय हलचल मच गई जब रँगीली गली के पास उस समय साँड़ आ गया जब लट्ठमार होली शुरू होने वाली थी। साँड़ के आ जाने से वहां अफरा तफरी मच गई और ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी उसे वहां से बाहर निकालने का प्रयास करते नजर आए।
ये भी पढ़ें— ब्रेविटी: सरजिंग आइडियाज’ में विचारों और अनुभवों को साझा करना सिखाया गया
बड़ा हादसा टला
यह साँड़ रंगीली गली में उस जगह के सामने तक पहुँच गया जहां अधिकारी और उनके परिवार होली देखने के लिए बैठे हुए थे। साँड को देख अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। साँड़ के भीड़ भरी जगह आ जाने से प्रसाशन की बड़ी लापरवाही सामने आयी। यह तो गनीमत रही कि साँड वहां से बिना किसी समस्या को उतपन्न किये निकल गया। बरना उसके बिदकने पर किसी बड़े हादसे को होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
ये भी पढ़ें— 31 मार्च को PM मोदी ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत करेंगे देशभर के लोगों से बात
इस बारे में जब एसडीएम गोवर्धन से बात की गई तो अगर कहीं से आ गया तो उसे बाहर कर दिया गया है।