बच्चों को उधार दारू पिलाता है दबंग, पैसों की वसूली के लिए जबरन करवाता है चोरी

महिला का आरोप है कि गांव में एक दबंग छोटे-छोटे बच्चों को उधार की शराब पिलाकर उनसे घरों में जेवरात की चोरी करवाता है। महिला ने गांव के नरेंद्र पुत्र सुखबीर पर आरोप लगाया है कि वह दबंगई करता है और बच्चों से चोरी करवाता है। वह बच्चों को अपने घर मांस-मदिरा खिला पिला कर चोरी के लिए बाध्य करता है।

Update:2016-10-16 14:11 IST

मेरठ: सरधना थाने के तहत कपसाड़ गांव की एक महिला ने एक व्यक्ति पर बच्चों से जबरन चोरी करवाने का आरोप लगाया है। एसएसपी से की गई शिकायत में महिला ने कहा है कि गांव के एक दबंग युवक बच्चों को उधार शराब पिलाकर उन्हें जेवरात चोरी करने के लिए मजबूर करता है। एसएसपी ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें...दबंगों से मूंगफली के पैसे मांगना पड़ा भारी, युवक की हुई लाठी-डंडों से जमकर पिटाई

बच्चों को बनाया चोर

-महिला का आरोप है कि गांव में एक दबंग छोटे-छोटे बच्चों को उधार की शराब पिलाकर उनसे घरों में जेवरात की चोरी करवाता है।

-कपसाड़ गांव निवासी क्षमा पत्नी नरेश कुमार ने दबंग पर कार्रवाई के लिए एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया है।

-महिला ने गांव के नरेंद्र पुत्र सुखबीर पर आरोप लगाया है कि वह दबंगई करता है और बच्चों से चोरी करवाता है।

-वह बच्चों को अपने घर मांस-मदिरा खिला पिला कर चोरी के लिए बाध्य करता है।

यह भी पढ़ें...दबंगों ने नाबालिग दलित लड़की का सिर मूंड कर गांव में घुमाया, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

-महिला का आरोप है कि वह छोटे-छोटे बच्चों को उधार शराब पिलाता है, और पैसे चुकाने के लिए चोरी करवाता है।

-दबंग इन बच्चों से उन्ही के घर के सोने चांदी के जेवरात और दूसरी कीमती वस्तुएं भी मंगवाकर कर रख लेता है।

यह भी पढ़ें...दबंगों का कहर: बहू की आबरू बचाने आए ससुर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या

कार्रवाई का भरोसा

-दबंग नरेंद्र के खिलाफ 5 अक्टूबर को शिकायत की गई थी।

-शिकायत के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर दो दिन तक थाने में बंद रखा था।

-महिला का यह कहना है उसका पति सेना में नायक पद पर है और इस वक्त हिसार में तैनात है।

-पीड़िता ने कहा कि उसे डर है कि दबंग नरेंद्र उसके परिवार के साथ कोई वारदात न कर दे।

यह भी पढ़ें...दबंग ने 6 साल के बच्चे को दी मारने की धमकी, विधवा मां से किया 5 घंटे में 3 बार रेप

-पीड़िता ने एसएसपी ने सुरक्षा और दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

-एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

 

 

 

Tags:    

Similar News