Jalaun News: उरई से ग्वालियर जा रही बस पलटी, यात्रियों की मची चीख-पुकार, पुलिस-ग्रामीणों ने ऐसे किया रेस्क्यू
Bus Accident in Jalaun: उरई से MP के Gwalior जा रही बस पलटी। घायलों का चल रहा इलाज।
Jalaun News : जालौन जिले में आज सुबह-सुबह एक सड़क हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। दरअसल, एक प्राइवेट बस उरई से ग्वालियर को जा रही थी। जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। बस में फंसे यात्री दहशत में दिखे। वहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से बस में फंसे दो दर्जन से अधिक यात्रियों को बाहर निकाला गया। करीब एक दर्जन लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
बस हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं कई यात्री ऐसे हैं जो अचानक ये सब कैसे हो गया, ये सोचकर दहशत में हैं।
क्या है मामला?
बता दें, कि उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमसेर गांव के पास उरई से एक बस यात्रियों के साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर जा रही थी। बताया जाता है कि यह निजी बस तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद घटनास्थल के पास से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीण-पुलिस ने मिलकर निकाला बस से
पुलिस टीम कुछ देर में मौके पर पहुंची और ग्रामीणों तथा राहगीरों की मदद से बस में फंसे दो दर्जन से अधिक यात्रियों को बाहर निकाला। हालांकि, अच्छी बात ये रही की, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कई यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जालौन ले जाया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।
परिजन बेचैन, भागे अस्पताल की ओर
वहीं, हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। बस यात्रियों ने जब घरवालों को हादसे की सूचना दी तो परिजन अस्पताल की तरफ भागे। वहीं, बसा हादसे के की मुख्य वजह की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त बस की रफ़्तार तेज थी, जिस वजह से यह दुर्घटनाग्रस्त हुई। पुलिस का कहना है कि घायलों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।