Jalaun News: एंटी करप्शन टीम ने नलकूप विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, किया गिरफ्तार
Jalaun News: शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को नलकूप विभाग के बाबू की पूरी जानकारी दे दी। उसके बाद झांसी एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया।;
एंटी करप्शन टीम ने नलकूप विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा (photo:social media )
Jalaun News: जालौन में मंगलवार को उस समय नलकूप विभाग में हड़कंप मच गया जब झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने एक बाबू को रिटायर कर्मचारी से पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने जब बाबू के हाथों को धुलवाए तो उसके हाथों में टीम द्वारा लगाए गए रंग पाया गया टीम ने आरोपी को पड़कर कोतवाली लाया गया जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता रामलला दीक्षित ने बताया कि नलकूप विभाग में रिटायर्ड कर्मचारी है। रिटायरमेंट होने के बाद उसका फंड वगैरा का भुगतान हो चुका था, बीमा और इंक्रीमेंट का रुपए रुका हुआ था जिसके लिए वह विभाग के लगातार चक्कर काट रहा था। जबकि इसकी शिकायत उन्होंने पहले भी विभाग को कर दी थी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान वहां पर तैनात बाबू अमन कुमार वर्मा ने कहा अगर एग्रीमेंट के पेमेंट के लिए उसे पंद्रह हजार रुपए की मांग की और कहा कि रुपए देते ही तुम्हारा पूरा पेमेंट हो जाएगा। अगर रुपए नहीं दोगे, तुम इसी तरह विभाग के चक्कर काटते रहोगे।
एंटी करप्शन टीम को दी जानकारी
शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को पूरी जानकारी दे दी। उसके बाद झांसी एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया। मंगलवार को रिटायर्ड कर्मचारी रामलला दीक्षित ने बाबू को पद्रह हजार रुपए जैसे ही दिए पहले से घात लगाए बैठे एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया और नोटों की गड्डी में लगाए गए रंग को जब बाबू के पानी द्वारा हाथ धुलवाए गए तो हाथों की उंगलियों में रंग लगा हुआ मिला। इसके बाद बाबू को एंटी करप्शन टीम कोतवाली लाई जहां पर पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी।