Jalaun News: कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही छात्रा को लड़के ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया, शोर मचाने पर सड़क पर फेंक कर हुआ फरार
Jalaun News: जालौन में कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा को रोककर उसके मोहल्ले के रहने वाले लड़के ने छात्रा को पकड़ लिया और उसे गाड़ी में बैठा लिया और मारपीट करते हुए शादी का दबाव बनाने लगा, जब छात्रा ने इसका विरोध किया और शोर मचाना शुरू किया तो छात्रा को सड़क पर फेंक कर मौके से फरार हो गया।
Jalaun News: जालौन में ऐसा मामला सामने आया जहां कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा को रोककर बात करने के लिए दबाव बनाया, जब उसने बात करने से मना कर दिया। बाद में उसको गाड़ी में बिठा कर मारपीट करते हुए शादी के लिए दबाव बनाया। वहीं, छात्रा के चीखनेट-चिल्लाने पर युवक ने जानमाल की धमकी देते हुए लड़की को सड़क पर फेंक कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया
बता दें कि जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र (Orai Kotwali area) के कालपी रोड स्थित जायसवाल होटल के पास का है। बताया गया है कि एक छात्रा कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी, उसी दौरान उसके मोहल्ले का रहने वाला लड़का आया और छात्रा को पकड़ लिया और उसे गाड़ी में बैठा लिया और मारपीट करते हुए शादी का दबाव बनाने लगा, जब छात्रा ने इसका विरोध किया और शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी छात्रा को गाड़ी से धक्का देकर सड़क पर फेंके दिया और मौके से फरार हो गया।
छात्रा डरी सेमी अपने परिजनों के पास पहुंची और घटना की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ कोतवाली में शिकायती की। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
पीड़ित छात्रा का बयान
वहीं, पीड़ित छात्रा ने बताया कि युवक आए दिन उसे बात करने का दबाव बनाता था, उसने इसको लेकर कई बार मना किया, लेकिन युवक लगातार बात करने और शादी करने का दबाव बना रहा था। आज उसने अगवा कर मारपीट की है।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार (Superintendent of Police Ravi Kumar) का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया तत्काल पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए और उरई कोतवाली पुलिस (Orai Kotwali area) ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है साथ ही पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।