Jhansi News: आगामी चुनाव के मद्देनजर झांसी पुलिस ने की चेकिंग, आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 11 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
Jhansi News: प्रदेश में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को भयमुक्त, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए झांसी पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत लगाए गए चुनावी पोस्टर, बैनर, छायाचित्र आदि को हटवाया जा रहा है।;
झांसी पुलिस ने निकाला फलैग मार्च।
Jhansi News: प्रदेश में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को भयमुक्त, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए झांसी पुलिस (Jhansi Police) द्वारा चुनाव आयोग के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत लगाए गए चुनावी पोस्टर, बैनर, छायाचित्र आदि को हटवाया जा रहा है। कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के पालन के लिए लोगों से अपील की जा रही है और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है।
इलाइट चौराहा से चित्रा चौराहा तक किया फ्लैग मार्च
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना (Senior Superintendent of Police Shivhari Meena) के कुशल नेतृत्व में, पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, क्षेत्राधिकारीगण, स्थानीय अभिसूचना इकाई, पुलिस लाइन का पुलिस बल, ट्रैफिक फोर्स, 02 सर्किल से 07 थानों तथा पुलिस कार्यालय के भारी पुलिस फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत इलाइट चौराहा से चित्रा चौराहा तक फ्लैग मार्च किया गया।
55 वाहनों से काली फिल्म व 13 गाड़ियों से निकलवाए हूटर
इस दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गयी तथा 05 वाहनों के चालान किये गये। 55 वाहनों से काली फिल्म हटवायी गयी, कुल 13 गाड़ियों से हूटर निकलवाए गये। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 11 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना नवाबाद पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मऊरानीपुर अंतर्गत एसडीएम मऊरानीपुर, क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर के नेतृत्व में, सी.आर.पी.एफ की एक कंपनी, सर्किल मऊरानीपुर क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले थानों के प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष तथा भारी पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत उपरोक्त कार्यवाह की जा रही है।
मतदाताओं को किया जा रहा हैं जागरुक
मतदाताओं को किसी प्रकार के प्रलोभन से बरगलाने की कोशिश न की जाये। इसके लिए पुलिस द्वारा प्रमुख तिराहों, हाइवे, टोलप्लाजा, अंतरप्रांतीय तथा अंतर्जनपदीय सीमाओं पर दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा क्षेत्र के मतदाताओं से निडर होकर, निष्पक्षता पूर्वक, नियत तिथि पर अपने मतदान का प्रयोग करने हेतु जागरुक किया जा रहा है। जिले में 42 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इन प्वाइंटों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Jhansi News:पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शुरू किया अभियान, की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई
Jhansi News: विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के मद्देनजर झांसी पुलिस सक्रिय हो गई है। इसी के तहत पुलिस ने खुरापाती तत्वों आदि के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया है। साथ ही पिछले साल पुलिस द्वारा इनामी बदमाशों समेत अनेकों सराहनीय कार्य किए हैं। एसएसपी का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस हरगतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाएंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति दबंगई करेगा तो उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना (Senior Superintendent of Police Shivhari Meena) के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। एसएसपी (Senior Superintendent of Police Shivhari Meena) के मुताबिक विभिन्न अपराधों में संलिप्त 50 हजार रुपये का इनामिया 1 आरोपी, 25 हजार रुपये इनाम घोषित 17 अपराधियों और 10 हजार रुपया इनाम घोषित 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह झांसी पुलिस की ओर से लूट, हत्या, चोरी, अपहरण और अन्य गंभीर अपराधों में संलित शातिर अपराधियों के खिलाफ 15 पुलिस मुठभेड़ों के दौरान 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी और लूट से संबंधित लगभग 1.5 करोड़ का माल बरामद हुआ। 17 देशी अवैध असलहे, 01 देशी रिवाल्बर तथा 30 कारतूस बरामद किये गए।
एसएसपी (Senior Superintendent of Police Shivhari Meena) के मुताबिक 303 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 312 अवैध शस्त्रों तथा 402 कारतूसों को बरामद किया गया। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 60 तस्करों को गिरफ्तार किया गया,जिनके कब्ज़े से 1645 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेल रहे 879 व्यक्तियों को बंदी बनाया गया। इसी तरह अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले 2252 अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही 158551 ली. अवैध कच्ची शराब व 48 शराब भट्टियाँ बरामद की गयी एवं लाखों लीटर लहन नष्ट किया गया।
आठ पर रासुका, 2647 पर मिनी गुंडा एक्ट
गंभीर अपराधों में संलिप्त आठ आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई, अपराधों में संलिप्त 2647 व्यक्तियों के विरुद्ध 110 (जी) सीआरपीसी मिनी गुण्डा अधिनियम 466 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम की कार्रवाई की गई। साथ ही जिला बदर 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधों में संलिप्त गैंग बनाकर अपराध करने वाले 310 बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिनसे 13 प्रकरणों में कुल 23174431 रु. की संपत्ति जब्त की गयी।
223 वाहनों को किया गया सीज
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 17809 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2,87,800 रुपये नगद तथा ऑनलाइन 81,68,900 रुपये शुल्क राजकीय कोष में जमा कराया गया और 223 वाहनों को सीज किया गया। 34 पुलिस अधिनियम के तहत 18,094 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।