Mahoba News: कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों ने सादगी के साथ दाखिल किया नामांकन, 33 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

Mahoba News: महोबा में चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर आज दो बड़े दल कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन स्थल पर व्यापक सुरक्षा के इंतेजाम के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

Report :  Imran Khan
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-01-27 19:15 IST

Mahoba News: कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों ने सादगी के साथ दाखिल किया नामांकन

Mahoba News: महोबा में चुनाव (UP Electopn 2022) के तीसरे चरण के मतदान को लेकर आज दो बड़े दल कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन स्थल पर व्यापक सुरक्षा के इंतेजाम के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। दोनों ही प्रत्याशियों ने एक-एक सैड में अपना नामांकन दाखिल किया है। अब तक 33 नामांकन पत्रों की बिक्री हो गई है।

उत्तर प्रदेश के महोबा में तीसरे चरण में मतदान (Polling in the third phase in Mahoba) होना है इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। आगामी 20 फरवरी को मतदान होगा. जिसको लेकर चुनावी मैदान में मौजूद सभी प्रत्याशी अपनी ताकत झोंकने में जुटे हैं। ऐसे में आज चरखारी विधानसभा (Charkhari Assembly) से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बृजभूषण राजपूत (MLA Brij Bhushan Rajput) ने भी अपने प्रस्तावकों की मौजूदगी में एक सेट का परीक्षा नामांकन के तौर पर दाखिल कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ महोबा सदर विधानसभा (Mahoba Sadar Assembly) से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी सागर सिंह (Congress candidate Chaudhary Sagar Singh) ने भी सादगी के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।


सुरक्षा के लिए अतिरिक्त एसडीएम सहित पुलिस रही मुस्तैद

इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में दोनों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। महोबा के कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन के लिए व्यवस्था की गई है। इसको लेकर जगह-जगह बेरिकेटिंग के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त एसडीएम सहित पुलिस की मुस्तैदी रही है।

उन्हें युवाओं का बड़ा साथ और समर्थन मिल रहा: सागर सिंह

इस दौरान महोबा सदर (Mahoba Sadar Assembly) से कांग्रेस प्रत्याशी सागर सिंह (Congress candidate Chaudhary Sagar Singh) ने कहा कि वह युवा है और यही वजह है कि उन्हें युवाओं का बड़ा साथ और समर्थन मिल रहा है, उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार युवाओं का साथ ही पहले पायदान में पहुंचाकर जीत दिलाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं, किसानों के लिए कोई कार्य नहीं किए जिसका खामियाजा बीजेपी को मिलेगा और कांग्रेस जीत हासिल करेगी


पार्टी ने उन पर जताया विश्वास: बृजभूषण राजपूत

वहीं, दूसरी तरफ चरखारी विधानसभा (Charkhari Assembly) से प्रत्याशी बृजभूषण राजपूत (MLA Brij Bhushan Rajput) ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है दूसरा मौका दिया है। उनके द्वारा कराए गए क्षेत्र में विकास उनकी जीत का आधार बनेंगे। इसके लिए लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि फिर एक बार उन्हें जीत मिलेगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News