Mahoba News: कपड़ा व्यवसायी के मुनीम से लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
Mahoba News: 6 दिन पहले हुई कपड़ा व्यवसायी के मुनीम से लूट के मामले में स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से स्थानीय पुलिस ने तीन आरोपियों को लूट की रकम व तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश अभी फरार है।
Mahoba : महोबा में 6 दिन पहले हुई कपड़ा व्यवसायी के मुनीम से तमंचा लगाकर की गई लूट का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से स्थानीय पुलिस ने तीन आरोपियों को लूट की रकम व तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश अभी फरार है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देकर मनोबल बढ़ाया है।
ये था मामला
दरअसल मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी- मिर्जापुर हाइवे स्थित भरवारा गांव के पास का है। जहां महोबा जिला मुख्यालय स्थित मिल्कीपुरा मोहल्ले का रहने वाला मोहम्मद लतीफ अपने दामाद शाहिद फजल के साथ हमीरपुर जिले के राठ कस्बे से व्यापार की वसूली करके वापस महोबा आ रहा थे। उसी दौरान जैसे ही दोनों भरवारा गांव के पास स्थित नहर पुल के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार 4 अज्ञात बदमाशों ने तमंचा लगाकर एक लाख 32 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, आनन फानन में एसपी सुधा सिंह ने मामले के खुलासे को लेकर टीमों का गठन कर लुटेरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
लूट कांड के 3 आरोपी गिरफ्तार
आज पनवाड़ी कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट कांड का खुलासा कर वारदात को अंजाम देने वाले 4 में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके के पास से लूट की 43 हजार 5 सौ रुपये रकम, 2 मोटरसाइकिलें, दो तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद किया है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और फरार अन्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी के निर्देश एसपी ने पुलिस टीम को दिए हैं। वहीं, एसपी सुधा सिंह ने लूटकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम दिया है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021