जानिए कैसे! लखनऊ के साथ 65 बस स्टेशन पर अब मिलेगा 'इंतजार का मजा'

Update:2017-06-24 19:25 IST

लखनऊः अगर आप मंगलवार (27 जून) से परिवहन निगम की बसों से सफर करने जाते हैं और बसों के इंतजार में समय लगता है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब बस अड्डों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।

जिला मुख्यालय के 70 बस स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी। दरअसल यूपी में योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में परिवहन निगम यह सुविधा शुरू कर रहा है।

तैयारियां पूरी

प्रदेश के 200 बस स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा मिलने की उम्मीद है। पहले चरण में यूपी के 200 बस अड्डे वाई-फाई से लैस होने जा रहे हैं। इनमें 65 बस अड्डों पर वाई-फाई की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

चारबाग, कैसरबाग बस अड्डे वाई-फाई

आरएम एके सिंह ने बताया कि चारबाग व कैसरबाग बस अड्डों पर तैयारियां पूरी हो गई है। चारबाग पर वाई-फाई की टेस्टिंग चल रही है।

Tags:    

Similar News