शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिज़वी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, आजम के हैं करीबी

Update:2017-03-29 03:30 IST

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी के खिलाफ राजधानी के हज़रतगंज थाने में मंगलवार को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। रिजवी पर कानपुर के स्वरूप नगर में शिया वक्फ बोर्ड की ज़मीन में घोटालेबाजी का आरोप है।

ये भी पढ़ें ...डॉ. नकवी ने कहा- आजम खान ने वक्फ की कई संपत्तियों पर कब्जा किया, अब होगी कार्रवाई

-उल्लेखनीय है, कि वसीम रिज़वी आज़म खान के बेहद करीबी हैं।

-आज़म खान ने ही वसीम रिजवी को शिया वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनाया था।

-विरोधी मानते हैं कि योगी सरकार के एक मात्र मुस्लिम मंत्री मोहसिन रज़ा के इशारे पर ये मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई हुई है।

-लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज रिपोर्ट में रिज़वी के अलावा 4 अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं।

-इनके खिलाफ धारा 420, 409, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढ़ें ...योगी सरकार के निशाने पर पूर्व मंत्री आजम खान का करीबी अफसर, हुए ये फेरबदल

Tags:    

Similar News