हाथरस अपडेट: अब जिला अस्पताल पहुंची CBI टीम, तेजी से पूछताछ शुरू

इस बीच जिला अस्पताल द्वारा सीबीआई टीम को मृतक पीड़िता के भर्ती होने के समय की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की अफवाह फैलने पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आईबी सिंह ने खंडन करते हुए कहा कि अस्पताल ने सीबीआई को कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं उपलब्ध करायी है।;

Update:2020-10-14 17:22 IST
हाथरस अपडेट: अब जिला अस्पताल पहुंची CBI टीम, तेजी से पूछताछ शुरू (social media)

लखनऊ: हाथरस में दलित युवती के साथ दुष्कर्म व मौत के बहुचर्चित मामलें की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को सीबीआई ने पीड़िता के तीन भाइयों को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके साथ ही सीबीआई टीम ने हाथरस के बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय के उस इमरजेंसी वार्ड की पड़ताल की जहां घटना के बाद मृतक पीडिता को भर्ती किया गया था। इस दौरान सीबीआई टीम ने अस्पताल प्रशासन, चिकित्साकर्मियों और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की।

ये भी पढ़ें:तनिष्क पर ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने का आरोप, हिन्दू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन

अस्पताल ने सीबीआई को कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं उपलब्ध करायी है

इस बीच जिला अस्पताल द्वारा सीबीआई टीम को मृतक पीड़िता के भर्ती होने के समय की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की अफवाह फैलने पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आईबी सिंह ने खंडन करते हुए कहा कि अस्पताल ने सीबीआई को कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं उपलब्ध करायी है। डा. सिंह ने कहा कि अस्पताल में जो सीसीटीवी फुटेज के लिए कैमरे लगे है उनमे केवल 07 दिन का ही बैकअप रहता है। ऐसे में यह कैसे संभव है कि किसी को एक महीने पुराने फुटेज दिए जा सकते है।

hathras-matter (social media)

जांच में तेजी लाते हुए सीबीआई की टीम ने मृतक पीड़िता के गांव बुलगढ़ी का दौरा किया था

बता दे कि हाथरस की दलित युवती के साथ दुष्कर्म, मौत और फिर देर रात में किए गए अंतिम संस्कार पर पडे़ सभी पर्दों की तहे खोलने के लिए सीबीआई की 15 सदस्यों की टीम जुट गई है। मंगलवार को जांच में तेजी लाते हुए सीबीआई की टीम ने मृतक पीड़िता के गांव बुलगढ़ी का दौरा किया था। मंगलवार को सीबीआई टीम ने घटनास्थल और अंतिम संस्कार वाली जगह का दौरा किया था। इस दौरान फोरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए गए थे।

ये भी पढ़ें:खेल से मालामाल झारखंड: लेकिन नहीं मिलती सुविधाएं, खिलाड़ी बिता रहे ऐसी जिंदगी

सीबीआई अधिकारियों ने पीड़िता के बड़े भाई को पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर अपने हाथरस के कृषि भवन ले गए जहां उससे करीब 03 घंटे तक पूछताछ की। देर शाम उसे पुलिस सुरक्षा में घर भेज दिया गया। परिवार के दूसरे सदस्यों से भी बातचीत की गई थी। सीबीआई टीम ने क्षेत्र के चंदपा थाने के पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई टीम अलीगढ़ जेल में बंद आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News