महिला सुरक्षा के लिए सभी बालिका विद्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरे: विमला बाथम
विमला बाथम ने महिला अपराधों की रोकथाम के लिए प्रदेश की सभी जिलों में महिला पुलिस अधिकारी समेत विशेष पुलिस दल गठित करने और उनके सम्पर्क नंबर सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कराने की संस्तुति भी की है।
लखनऊ: महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या के मामलें यूपी पुलिस के लिए मुसीबत बनते जा रहे है। हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार व हत्या के बाद यूपी के मैनपुरी और सम्भल आदि जिलों में युवतियों के साथ हुए बलात्कार के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को पत्र लिख कर प्रदेश के विभिन्न जिलों के निर्जन स्थलों, बालिका विद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विद्यालयों पर तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाने की संस्तुति की हैं।
ये भी पढ़ें—अग्निशमन से अस्वीकृत 113 आवेदकों के साथ बैठक करेंगे अवनीश कुमार अवस्थी
बढ़ते बलात्कार पर महिला आयोग अध्यक्ष ने डीजीपी को लिखा पत्र
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने बीते मंगलवार को डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिख कर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को कहा है। उन्होंने आयोग की संस्तुतियां भेजते हुए डीजीपी से कहा है कि वह इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर कड़ाई से पालन कराये और इस संबंध में जो भी कार्यवाही की जाए उसके बारे में आयोग को भी अवगत कराये।
आयोग अध्यक्ष ने अपने पत्र में यह भी संस्तुति की है कि निर्जन स्थानों, बालिका विद्यालयों व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विद्यालयों और महिलाओं के आवागमन के चिन्हित सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस गश्त बढ़ायी जाए तथा पुलिस की गश्त की प्रगति व दैनिक कार्यवाही की समीक्षा क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी द्वारा रोज करायी जाए। इसके साथ ही प्रदेश के हर थानाक्षेत्र के अवांछित तत्वों की पहचान कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए व उनके क्रिया कलापों पर नियमित रूप् से सर्तक नजर रखी जाए।
ये भी पढ़ें—कब चमकेगा भाग्य, उम्र की सीमा कितनी है हाथ की इन रेखाओं से जानिए खुद
विमला बाथम ने महिला अपराधों की रोकथाम के लिए प्रदेश की सभी जिलों में महिला पुलिस अधिकारी समेत विशेष पुलिस दल गठित करने और उनके सम्पर्क नंबर सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कराने की संस्तुति भी की है। उन्होंने कहा है कि यह विशेष पुलिस बल प्रदेश के विद्यालयों, आवागमन के सार्वजनिक स्थलों, माल्स तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर नियमित रूप से गश्त करे और वहां मौजूद लोगों को जिले में चलाई जा रही महिला हेल्प लाइन के नम्बरों व विशेष पुलिस बल के संम्पर्क नंबरों की जानकारी दे।