Chandauli News: फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी करने वाले गुरुजी पर गिरी गाज, हुए बर्खास्त

Chandauli News: चन्दौली में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे गुरुजी पर एसआईटी जांच के बाद गाज गिर गई। चंदौली बीएसए ने वेतन की वसूली का भी निर्देश दिया है।;

Report :  Ashvini Mishra
Published By :  Ashiki
Update:2021-07-02 19:51 IST

चंदौली बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय 

Chandauli News: चन्दौली में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे गुरुजी पर एसआईटी जांच के बाद गाज गिर गई। चंदौली बीएसए ने वेतन की वसूली का भी निर्देश दिया है।

चंदौली जनपद के चकिया ब्लाक के मुड़हुआ दक्षिणी विद्यालय पर शिक्षक के रूप में कार्यरत अजय कुमार प्रजापति फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे अध्यापन कार्य कर रहे थे। एसआईटी के जांच के दौरान दौरान अजय कुमार प्रजापति का इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। इसकी जांच रिपोर्ट आते ही चंदौली बेसिक शिक्षा कार्यालय में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षक को बर्खास्त करते हुए FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया जनपद का रहने वाला शिक्षक अजय कुमार प्रजापति चकिया ब्लाक के मुड़हुआ विद्यालय पर कार्यरत है। मामले की जानकारी होने के बाद शिक्षक फरार चल रहा है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद फर्जी शिक्षक के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी कर वेतन वसूली की जाएगी।

Tags:    

Similar News