Chandauli News: स्पेन के दंपति बने बच्ची के मां-बाप, अब मिलेगी प्यार की झप्पी, जानें कैसे आया ये बदलाव

Chandauli News Today: स्पेन के एक दंपति ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक मासूम बच्ची को गोद ले लिया है।

Update:2022-11-01 16:44 IST

स्पेन के दंपति ने गोद ली बच्ची

Chandauli: चंदौली जिले के पं.दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में 3 वर्ष पूर्व सेंट जेवियर स्कूल के पास मिली नवजात बच्ची को अब मां बाप की गोद मिल गई है। सात-समुंदर पार के एक दंपति ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस बच्ची को गोद ले लिया है। इस मासूम बच्ची को अब प्यार की थपकीया मिलने का सहारा बन गया है। बच्ची को गोद लेने के बाद दंपत्ति काफी खुश नजर दिखे।

कानूनी प्रक्रिया पूरी कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर बच्ची को लिया गोद

केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के केयरिंग्स के पोर्टल के माध्यम से विदेशी दत्तक ग्रहण एजेंसी (SPAIN) द्वारा केयरिंग्स के पोर्टल पर पंजीकृत भावी दत्तक माता थी, जो स्पेन की प्रशासनिक सेवा में कार्यरत हैं, जिनको बाल गृह (शिशु) दत्तक ग्रहण अभिकरण चंदौली में पल रही बालिका को रेफरल प्राप्त हुआ। जिसे भावी दत्तक माता ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर बच्ची को गोद ले लिया। इस मासूम बच्ची को अब प्यार की थपकियां मिलने का सहारा बन गया है।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में अध्यक्ष बाल गृह (शिशु) के बच्ची को अपने हाथों से सौंपा

जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कलेक्ट्रेट में बतौर अध्यक्ष बाल गृह (शिशु) के बच्ची को अपने हाथों से सौंपा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि यह बच्ची गत 24 नवम्बर 2019 में जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में पाई गई थी जिसे बाल कल्याण समिति द्वारा बाल गृह (शिशु )में देखभाल के लिए संरक्षित कराया गया था। जिसे सोमवार को कानून प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए बच्ची को सौंपा गया है।

जिलाधिकारी ने दम्पति को नेक कार्य के लिए दी बधाई

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर दम्पति को नेक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे इस बच्ची की अच्छे से देखभाल करने के साथ ही उसे पढ़ा लिखाकर एक योग्य नागरिक बनाने का काम करेंगे। इसके पश्चात स्पेन की दम्पत्ति ने जिलाधिकारी को धन्यवाद व्यक्त किया। कहा कि इस प्यारी बिटिया को कभी यह एहसास नहीं होगा कि वह लावारिस मिली थी। वह उसका पालन पोषण कर उसे एक अच्छा नागरिक बनाएंगे। उन्होंने बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों को भी बधाई देते हुए कहा इन्हीं के माध्यम से हम यहां तक पहुंचे हैं। तथा इस बिटिया को लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सीडीओ अजितेंद्र नारायण,जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल गृह (शिशु) कोआर्डिनेटर अरविंद कुमार, महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News