Hapur News: गंगा का जलस्तर कम होने से श्रद्धालुओं को स्नान करने में हो रही परेशानी
Hapur News: पुरोहित राजकुमार शर्मा नें कहा कि पालिका के अधिकारियों को बैरीकेडिंग को गंगा के गहरे जल में लगाना चाहिए, जिससे गंगा में स्नान करने में कोई समस्या न हो।;
Hapur News: हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी के ब्रजघाट में गंगा का जलस्तर काफ़ी कम हो गया हैं। इससे श्रद्धालुओं की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बता दे कि कार्तिक पूर्णिमा के दौरान आपदा प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर गंगा में बेरीकेडिंग लगाई गई थीं। कुछ दिन बाद गंगा का जलस्तर कम होना शुरू हो गया था।
गंगा का जलस्तर हुआ कम
मंगलवार को गंगा का जलस्तर बहुत कम होने की वजह सें गंगा स्नान करने के दौरान श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही हैं। जलस्तर कम होने की वजह सें बेरीकेडिंग गंगा सें बाहर ही रह गई हैं। इससे श्रदालु परेशान हो रहें हैं। स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारीयों सें शिकायत की जा चुकी हैं। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। उत्तराखंड में पहाड़ो पर बर्फ जमने के कारण गंगा नदी में जल स्तर काम हो गया हैं। जिससे गंगा की बीच धारा में सिर्फ चार सें पांच फिट गहरा जल हैं। गंगा घाट के किनारे जल काफ़ी कम हो गया हैं। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, समेत आसपास के पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों सें आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। स्थानीय पुरोहितो नें श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्था बनाए जाने की मांग की हैं। पुरोहित राजकुमार शर्मा नें कहा कि पालिका के अधिकारियों को बैरीकेडिंग को गंगा के गहरे जल में लगाना चाहिए, जिससे गंगा में स्नान करने में कोई समस्या न हो।
क्या बोली एसडीम गढ?
इस सबंध में एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि, पूर्व में कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दौरान गंगा का जल अधिक था। तभी बैरिकेडिंग लगाई गई थीं। संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर व्यवस्था दुरस्त कराई जाएगी।