Hapur News: शादी का खुशनुमा माहौल मातम में बदला, साली की शादी में जीजा ने किया सुसाइड
Hapur News: पंखे सें लटका शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जाँच में जुट गई हैं।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह का माहौल मातम में बदला गया। शादी के माहौल में व्यक्ति की मौत होने से परिवार को गहरा सदमा लगा है। परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है। मोहल्ला शुक्लाल की मडैया में साली के विवाह समारोह में शामिल होने आए जीजा ने चुन्नी के सहारे पंखे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। यह घटना से उस वक़्त हुई ज़ब जीजा ने साली के विवाह की खुशी में जमकर डांस भी किया था। पंखे सें लटका शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जाँच में जुट गई हैं।
पुलिस की जुबानी,मृतक की कहानी
पुलिस नें अनुसार जनपद गाजियाबाद के चौधरी मोड के पास रहने वाले मोहन सिंह बुधवार को साली के विवाह समारोह में मंगलवार को सुसराल आ गए थें। रात को परिवार के साथ डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया था। और उसके बाद छत पर बने कमरे में सोने के लिए चले गए थें। वही देर रात को उनका साला ज़ब छत पर बने कमरे में सोने के लिए गया तो जीजा का खिड़की सें फंदे सें लटका शव देख होश उड़ गया। जिससे वह घबराकर शोर मचाता हुआ नीचे आया। शोर सुन परिजनों नें कमरे का दरवाजा तोड़कर पंखे सें उसे उतारा और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरो नें चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेजा
इस सबंध में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान नें बताया कि, प्रथम दृष्टियां व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मृत्यु का सही कारणों की जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। परिजनों द्वारा अभी कोई थाने में तहरीर नहीं दी गई हैं। मामले की जाँच कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।