Chandauli News : इंस्टाग्राम पर नाबालिग ने मुख्यमंत्री के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, जानिए फिर क्या हुआ

Chandauli News : प्रदेश के चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के निवासी नाबालिक को इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया सेल ने संज्ञान लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी करते हुए कार्रवाई में जुट गई।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-06-06 19:16 IST

Chandauli News : प्रदेश के चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के निवासी नाबालिक को इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया सेल ने संज्ञान लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी करते हुए कार्रवाई में जुट गई।

पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ. अनिल कुमार ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी व धार्मिक उन्माद व आपत्तिजनक पोस्टों के माध्यम से धर्म समुदाय के बीच विद्वेष व अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में धीना थाना प्रभारी रमेश यादव ने अभियान चला रहे थे, इस बीच उन्हें सूचना मिली कि 05 जून 2024 को एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम ( सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से सम्बंधित पोस्ट प्रसारित किया गया। इसके बाद थाना प्रभारी धीना ने मुख्यमंत्री के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 504 व 67 आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। 

पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

बता दें कि पुलिस अधीक्षक का सीधा निर्देश है कि किसी भी तरह का अपराध अगर किया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि अपराधी दोबारा अपराध करने में सोचने को मजबूर हो जाए। पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर नकल करते हुए गैंगस्टर, गुंडा एक्ट सहित अन्य कार्यवाही की है, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में है।

Tags:    

Similar News