Chandauli News: 19 एकड़ से अधिक का तालाब ही कर दिया गया गायब, एसडीएम की कार्रवाई से मचा हड़कंप

Chandauli News: खडेहरा गांव के 19.58 एकड़, गायक तालाब को खोज निकाला है और फर्जी तरीके से उस पर 29 लोगों द्वारा कब्जा किए जाने का खुलासा किया है।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-23 19:19 IST

Chandauli News ( Pic- News Track)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिला अधिकारी ने संघर्ष युवा मोर्चा के प्रार्थना पत्र पर जांच के बाद खडेहरा गांव के 19.58 एकड़, गायक तालाब को खोज निकाला है और फर्जी तरीके से उस पर 29 लोगों द्वारा कब्जा किए जाने का खुलासा किया है। उप जिलाधिकारी की कार्यवाही से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। 19 एकड़ से अधिक के तालाब को चिन्हित करने के बाद उप जिला अधिकारी कब्जेदारों को नोटिस देकर उसे खाली करने की कार्यवाही में जुट गए हैं।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने 14 अक्टूबर 2024 को युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे के दिए गए पत्र पर पूरी जांच कर करके बड़ी कार्रवाई की है।प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि आराजी नंबर 468 ख में अमर ज्योति केंद्र बनाया गया है, जो कि फसली वर्ष 1356 ,59 में तालाब के रूप में दर्ज है इस पूरे प्रकरण की जांच उप अधिकारी ने बारीकी से कराके अब लगभग 30 बीघा जमीन पर कब्जा करने वालो के खिलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी है।

उप जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सकलडीहा तहसीलदार तथा चकबंदी विभाग से रिपोर्ट सत्यापित होकर आ गई है। इसमें दर्शाया गया है कि खड़ेहरा गांव स्थित रकबा 182/1 14.66 एकड़ तथा 182/3 , 4.92 एकड तालाब के नाम से दर्ज है। कुल 19.58 एकड़ रकबा तालाब के नाम से 1356 एवं 1359 फसली में दर्ज था, जबकि कब्जेदारी द्वारा फर्जीवाड़ा करके 1375 फसली में इसको तालाब से हटाकर काश्तकार के नाम से कर दी गई है।उप जिलाधिकारी ने इस मामले में 5 दिसंबर को सुनवाई के लिए न्यायालय में दिन मुकर्रर किया है और उसके पहले सभी 29 कब्जेदारों को नोटिस भेजी जा रही है। 5 दिसंबर को सभी कब्जेदारों को अपना प्रमाण सहित उपस्थित होना है। इसके बाद समुचित प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर इस जमीन पर पुनः तालाब के नाम से दर्ज करते हुए कब्जदारों को बेदखल करने की कार्यवाही की जाएगी।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि तालाब की जमीन का कभी भी नवईयत नहीं बदल सकता जो 1356 एवं 1359 फसली में तालाब है वह फिर से बहाल कर उसे मुक्त कराया जाएगा, उसके पहले कब्जदारों को नोटिस दी जा रही है वह अपना पक्ष रख सकते हैं।इस मामले को उठाने वाले शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने कहा कि यह मशीनरी के खिलाफ बड़ी लडाई है शैलेंद्र पांडे ने बताया कि वाराणसी के बिशप चर्च के फादर डायसीज के नाम से दर्ज लगभग चार बीघा से ऊपर जमीन के साथ-साथ ऐसी जमीनों के कब्जा के पीछे क्या षड्यंत्र है अभी और ठीक तरीके से सामने लाया जाएगा ।तालाब ताल तलैया खलिहान यह सब भारतीय संस्कृति की पहचान हैं और ऐसी जमीनों पर अंदर से धीरे-धीरे कूटरचित तरीके से अपना नाम चढ़वा कर कब्जा करके बिल्डिंग बना करके सुनियोजित तरीके से सांस्कृतिक रूप से जो नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र चल रहा है। इस षड्यंत्र में यह पहली चोट है। इस कार्रवाई का असर है।

फर्जीवाडा के मामले में जांच कर कार्रवाई करने पर शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने उप जिलाधिकारी सकलडीहा को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मुहिम जारी रहेगी और भी बड़े-बड़े भू माफिया के ऊपर कार्रवाई के लिए हम लोग प्रशासन को पत्र देंगे, वहीं सच सामने आने के बाद युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है।मोर्चा को बधाई देने वालों में पूर्व बार अध्यक्ष अशोक मिश्रा एडवोकेट, रमाशंकर खरवार, श्रीकांत राजभर ,पूर्व अध्यक्ष,योगेंद्र मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामदयाल यादव रिंकू, बाबा कीनाराम मठ के संयोजक और BHU के छात्र नेता अजीत सिंह, विधानसभा के नेता जय श्याम त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष अरुण मिश्रा, ग्राम प्रधान रिंकू सिंह आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News