Chandauli News: पशु तस्करों ने गंगा स्नान करने जा रहे साइकिल सवार को रौंदा, उपचार के दौरान हुई मौत

Chandauli News Today: आपको बता दें की चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के समीप शुक्रवार को पशु तस्कर पुलिस से बचने के लिए पशुओं से लदी पिकप गाड़ी को तेज रफ्तार से ले कर जा रहे थे कि इस दौरान संतुलित होते हुए मार्बल की दुकान में टक्कर मारते हुए सुरतापुर गांव के निवासी मदन सिंह को रौंद दिया।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-17 13:50 IST

Chandauli Road Accident News 

Chandauli News in Hindi: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के समीप शुक्रवार को पशु तस्कर पुलिस से बचने की डर से पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से लेकर जा रहे थे कि दुकान में टक्कर मारते हुए साइकिल सवार मदन सिंह को रौंदने के बाद पिकअप सड़क के किनारे बंद हो गई। दुर्घटना के बाद पशु तस्कर गाड़ी से उतर कर फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस तत्काल घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया में भर्ती किया जहां गंभीर हालत में डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।पुलिस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेकर पशुओं को सुरक्षित उतारा।

आपको बता दें की चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के समीप शुक्रवार को पशु तस्कर पुलिस से बचने के लिए पशुओं से लदी पिकप गाड़ी को तेज रफ्तार से ले कर जा रहे थे कि इस दौरान संतुलित होते हुए मार्बल की दुकान में टक्कर मारते हुए सुरतापुर गांव के निवासी मदन सिंह को रौंद दिया। मदन सिंह साइकिल से प्रतिदिन की भांति आज भी गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे तभी असंतुलित पिकअप ने उनको रौंद दिया,टक्कर के बाद पिकअप आगे जाकर बंद हो गई और मौका देखकर पशु तस्कर भाग गए।तत्काल आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और घायल अवस्था में मदन सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया ले जाया गया जहां गंभीर हालत में डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां मदन सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद सूचना होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सुरतापर गांव से परिजन भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तस्करों की इस घटना के बाद लोगों में बेहद आक्रोश है और पुलिस की कार्यशैली पर भी लोग उंगली उठाने लगे हैं। पुलिस दुर्घटना में शामिल गाड़ी को थाने ले आई है।गोवंशों को मुक्त करा कर पशु आश्रयशाला भेजने की करवाई में जुट गई है।

घटना के बाद बलुआ थाना अध्यक्ष द्वारा परिजनों के तहरीर पर जहां पशु तस्करों के खिलाफ तस्करी का मुकदमा दर्ज किया है वही हत्या का भी मुकदम दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News