Chandauli News: पीएम से बात करने के लिए प्रशासन ने की तैयारी, नहीं हो सकी बात, लाभार्थी मायूस

Chandauli News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सभी राज्यों से तीन गांवों में पहुंची संकल्प यात्रा के ग्रामीणों से बात करने का कार्यक्रम था जिसमें उत्तर प्रदेश के तीन जनपद भी चयनित हुए थे।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2023-11-30 16:15 IST

Chandauli News (Pic:Newstrack)

Chandauli News: जनपद के चहनिया ब्लाक के खण्डवारी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधान मंत्री की लाभार्थियों से लाभान्वित योजना के संबंध में वार्तालाप कराने का कार्यक्रम था। कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रशासन पूरी रात करता रहा, यहां तक की नेटवर्क के लिए बीएसएनएल टावर से फाइबर केबल डायरेक्ट खींची गई थी। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सभी राज्यों से तीन गांवों में पहुंची संकल्प यात्रा के ग्रामीणों से बात करने का कार्यक्रम था जिसमें उत्तर प्रदेश के तीन जनपद भी चयनित हुए थे। उसी में चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक का खंडवारी गांव भी शामिल था।

वहीं लाभार्थी भी पूरी तैयारी के साथ पीएम से बात करने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे। प्रधान मंत्री देश के पांच राज्यों के लाभ ले रहे लाभार्थियों से बात किया। अन्य सभी राज्यों के लोगों से बात नहीं हो पाई। प्रदेश मुख्यालय से निर्देश था कि चंदौली के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री जी बात कर सकते हैं इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारिया किया था और सुबह तक पूरी व्यवस्था अप टू डेट कर दिया गया था। यहां तक की लाभार्थियों को भी कैसे अपनी बात रखनी है उसे भी समझाया गया था। महिला लाभार्थी मोदी जी से बात करने के लिए बेहद उत्सुक थी लेकिन उत्तर प्रदेश का नंबर नहीं आया और उनसे बात नहीं हो पाई, जिससे उनके अंदर मायूसी भी थी।

महिलाओं ने कहा की प्रधान मंत्री द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हम लोगो को मिल रहा है जिससे हमारे जीवन में दिनों दिन परिवर्तन हो रहा है। मोदी सरकार ने हम गरीबों को निःशुल्क 5 लाख रुपए तक का गंभीर बीमारियों में उपचार करने की सुविधा, उज्जवला गैस, निः शुल्क राशन, स्वच्छ पेयजल, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार,किसान सम्मन निधि सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आंगन बाडी , शिक्षा विभाग, जल मिशन योजना, उज्जवला योजना आदि के तहत स्टॉल लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी भी दी। इस अवसर पर सीडीओ, एडीएम, सकल डीहा एसडीएम, चहनिया बीडीओ सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News