Chandauli News: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ बलात्कार का कैदी, सुरक्षाकर्मी बने रहे मूक दर्शक

Chandauli News: चंदौली जिले में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय में पेशी पर आया कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Update:2023-08-29 00:05 IST
पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ बलात्कार का कैदी: Photo-Newstrack

Chandauli News: चंदौली जिले में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय में पेशी पर आया कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

बताया जा रहा है कि कैदी को जिला जेल वाराणसी से लाने वाला पुलिस एस्कॉर्ट की लापरवाही के कारण कोर्ट में पेशी के लिए आया गोलू खान मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। वही अभी इस मामले में कोई अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली से 376 के मामले में गिरफ्तार गोलू खान 1 साल से जिला जेल में बंद था। सोमवार को कोर्ट में पेशी पर आया था तभी गोलू खान कैदी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

सुरक्षाकर्मियों पर फिलहाल नहीं हुई कार्रवाई

जैसे ही इसकी सूचना उच्चाधिकारी को हुई तो उच्चाधिकारी भी भाग दौड़ कर कैदी को खोजने के साथ मामले को दबाने में जुटे हुए हैं। लेकिन जब इस मामले में अधिकारियों से वार्ता हुई तो उनका कहना है कि मामले का पता करके जानकारी दी जाएगी। अब देखना है कि गोलू खान को पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है और इस मामले में लगे सुरक्षाकर्मियों पर किस तरह की कार्रवाई होती है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

जनपद इसके पूर्व भी पेशी में आया अभियुक्त मौके से फरार हो चुका था। उसके बाद भी पुलिस ऐसी घटनाओं से सबक नहीं लिए। इस घटना से न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है। चूंकि कैदी के फरार होने के बाद कई पुलिसकर्मी वहां आसपास उसे तलाश करते दिखे, लेकिन यही मुस्तैदी पहले नहीं दिखाई जा सकी। जिसका परिणाम है कि फिर कैदी फरार हो गया। अब देखना है कि न्यायालय में आने वाले कैदियों के साथ पुलिस विभाग की कैसी व्यवस्था रहेगी और कैसे ऐसे कैदियों पर अंकुश लगाया जाएगा।

Tags:    

Similar News