Chandauli News: राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए शिक्षक किस तरह कर रहे हैं फर्जीवाड़ा, जानकार हो जाएंगे हैरान
Chandauli News: जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज की छात्रा का प्रदर्शन अच्छा रहा और चहनिया ब्लाक से हृदयपुर कंपोजिट विद्यालय की छात्रा प्रीति पाल के नाम से पुरस्कार के लिए विजेता बना दिया गया।;
Chandauli News: चंदौली जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय पुरस्कार पाने के लिए शिक्षक फर्जीवाड़ा कर रहे है जिसका खुलासा क्रमशः होता जा रहा है। अभी तक चंदौली जनपद में जहां शिक्षक फर्जीवाड़ा कर अपनी जगह दूसरे से अध्यापन कार्य कराते थे, इस तरह का कई मामला उजागर हो चुका है।अब छात्रों से भी फर्जीवाड़ा कारा कर उनके भविष्य को बर्बाद करने में जुटे हुए हैं। जिसका नमूना आप देखकर दंग हो जाएंगे।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चहनिया विकास खंड के हृदयपुर गांव के कंबोजिट विद्यालय के दो शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार से राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत है। फिर पुरस्कार पाने के लिए प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभा का हनन करने का कुचक्र रचा गया है। जिले पर आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज की छात्रा को बुलाकर हृदयपुर कंपोजिट विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा प्रीति पाल पुत्री अरविंद पाल की जगह परफॉर्मेंस प्रस्तुत कराया गया है।
बिना ड्रेस की छात्रा प्रीति पाल की जगह उसके साथ अपना परफॉर्मेंस बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने प्रस्तुत कर रही है।फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षक समाज की आंखों में तो धूल झोंक ही रहे हैं लेकिन अपने अधिकारी के भी आंखों पर पर्दा डालकर उनके सामने प्रस्तुतीकरण करार दिए। जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज की छात्रा का प्रदर्शन अच्छा रहा और चहनिया ब्लाक से हृदयपुर कंपोजिट विद्यालय की छात्रा प्रीति पाल के नाम से पुरस्कार के लिए विजेता बना दिया गया।यही नहीं इस तरह के कई फर्जीबाड़े के मामले धीरे-धीरे उजागर हो रहे हैं। हृदयपुर कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र यादव व सहायक अध्यापक नंद कुमार शर्मा पहले से ही राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत हो चुके है। क्या समझा जाए पुरस्कार पाने के लिए गुरुजी लोग जब इस तरह का फर्जीफिकेशन करते हैं तो छात्रों को किस तरह का शिक्षा देकर उनके भविष्य का निर्माण करेंगे।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि इस तरह का मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है। मीडिया के माध्यम से आपके द्वारा इस मामले की जानकारी मिल रही है।अगर लाभ लेने के लिए इस तरह का कुत्सित प्रयास किया गया है तो जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।