Chandauli News : पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे दिव्यांगों का फूटा आक्रोश, हाईवे किया जाम

Chandauli News : प्रदेश के चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा में दिव्यांगों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर नेशनल हाईवे को जाम किया गया। मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने दिव्यांगों को समझा बुझा कर शांत कराया।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-08-29 15:58 IST

Chandauli News : प्रदेश के चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा में दिव्यांगों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर नेशनल हाईवे को जाम किया गया। मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने दिव्यांगों को समझा बुझा कर शांत कराया। 

बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के पचपेड़वा हाईवे पर ओवर ब्रिज के नीचे लगभग 5 दिनों से दिव्यांगजन अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। धरना के दौरान अधिकारियों ने मामले का संज्ञान नहीं लिया, जिससे आक्रोशित दिव्यांगों ने NH 2 को जाम कर दिया और अपनी मांग को लेकर अड़ गए। सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्र अन्य पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर किसी तरह दिव्यांगों को समझा-बुझाकर उन्हें हाईवे से सर्विस लेन के किनारे ले गए। अधिकारियों के आने का अभी इंतजार किया जा रहा है।

भेदभाव हुआ ते फिर करेंगे हाईवे जाम

दिव्यांगों का कहना है कि यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो पुनः हम सड़क जाम करेंगे। दिव्यांगों का कहना है कि 1000 रुपए महीने की पेंशन में हम लोगों का खर्च नहीं चल रहा पा रहा है, इसलिए सरकार पेंशन 3000 रुपए प्रति माह दे, ताकि भरण पोषण हो सके। दिव्यांगों को आवास दिया जाए, दिव्यांगों के लिए सरकारी दुकान आवंटित की जाए, रेलवे स्टेशनों के स्टाल दिव्यांगों को मुहैया कराई जाए। इस तरह दिव्यांगों ने 5 मांगे रखी हैं। दिव्यांगों का आक्रोश इसलिए था कि 5 दिनों से धरना चल रहा था, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी हम लोगों का पुरसा हाल नहीं जानने के लिए आए। दिव्यांगों के साथ भेदभाव किया गया तो दिव्यांग मजबूर होकर फिर से हाईवे एग्जाम करने के लिए बाध्य होंगे।

इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि दिव्यांगों ने नेशनल हाईवे 2 को जाम करने का प्रयास किया था, उनको समझा-बुझकर हटा दिया गया है। उनकी मांग है कि उच्च अधिकारियों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निदान किया जाए और उनकी मांग पत्रों को शासन को भेज दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News