मुजफ्फरनगर में तुगलकी मुनादी पर चंद्रशेखर आजाद का तीखा स्टेटमेंट
जूते मारना हम भी जानते हैं। हमें चमड़ा निकालना भी आता है। जब चुनाव आते हैं तो सब हमारे हमदर्द बन जाते हैं। वीडियो न बना होता तो कोई सुनवाई भी नहीं होती। पुलिस भी नहीं सुनती।
Chandrashekhar Azad's statement दलित परिवार के खिलाफ मुनादी प्रकरण मामले ने पकड़ा तूल, सियासत शुरू। भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पहुंचे मुजफ्फरनगर के पावटी गांव। आजाद भारत में इस तरह की मानसिकता पर जताया एतराज। कहा कि हमारी लड़ाई इस तरह की मानसिकता से है। जूते मारना हम भी जानते हैं। हमें तो चमड़ा निकालना भी आता है। जब चुनाव आते हैं तो सब हमारे खैरख्वाह बनकर खड़े हो जाते हैं। वीडियो न बना होता तो कोई सुनवाई भी नहीं होती। पुलिस रिपोर्ट भी नहीं लिखती।