दबंग BJP विधायक: नाम है बृजभूषण, धमका रहे सब्जी वाले को
इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में दिखाया गया है कि विधायक बृजभूषण शरण राजपूत ने एक सब्जी वाले को उसके मजहब के आधार पर भगाया और धमकी भी दी कि अगर वह दोबारा वहां दिखा तो उसकी पिटाई भी की जायेगी।
लखनऊ। कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चुनिंदा अफसरों की टीम-11 बना कर इस खतरनाक बीमारी से लड़ रहे है और कोशिश कर रहे है कि किसी भी तरह से सामाजिक सद्भाव न बिगड़े। लेकिन उनकी अपनी ही पार्टी के विधायकों के बिगड़े बोल उनकी इन कोशिशों पर पानी फेरते दिख रहे है। ताजा मामला महोबा जिले के चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण शरण राजपूत का है।
जरा ये वीडियो देखें
इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में दिखाया गया है कि विधायक बृजभूषण शरण राजपूत ने एक सब्जी वाले को उसके मजहब के आधार पर भगाया और धमकी भी दी कि अगर वह दोबारा वहां दिखा तो उसकी पिटाई भी की जायेगी। वीडियों विधायक के लखनऊ के गोमती नगर स्थित आवास के बाहर का बताया जा रहा है। जिसमे विधायक के घर के बाहर ठेले पर एक व्यक्ति व एक किशोर सब्जी बेंच रहा है।
यह भी पढ़ें: एक्शन में योगी सरकार: अब खैर नहीं हमलावारों की, मिलेगी ये सजा
जाने आगे क्या हुआ
विधायक बृजभूषण उक्त सब्जी वाले से उसका परिचय पत्र मांगते है लेकिन उसके पास परिचय पत्र न होने पर वह उससे उसका नाम पूंछते है तो वह अपना नाम दूसरे मजहब का बताता है। विधायक द्वारा कई बार सहीं नाम बताने के लिए कहने पर उक्त व्यक्ति के साथ ठेला चला रहा किशोर उक्त व्यक्ति का नाम दूसरे मजहब का बताता है। इस पर विधायक जी को गुस्सा आ जाता है और वह उससे कहते है कि इस तरह झूठ बोलने की क्या जरूरत थी। उन्होंने उक्त सब्जी विक्रेता को दोबारा मोहल्ले में ना दिखने की धमकी देते हुए भाग जाने को कहा।
यह भी पढ़ें: UP में कोरोना का कहर: कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा पहुंचा 200
इसीलिए सब्जी विक्रेता से कार्ड दिखाने को कहा
इस संबंध में विधायक बृजभूषण शरण राजपूत ने मीडिया से कहा कि यह हमारा अधिकार है कि हम किसी के कुछ भी खरीदने से पहले उसकी जांच कर सकते है। उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष के सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जियों पर थूक लगाने और यूरिन छिड़कने जैसे मामलें देखने को मिल रही है। ऐसे में वह केवल आधार कार्ड वाले सब्जी विक्रेताओं से ही सब्जी खरीद रहे है। इसीलिए उन्होंने उक्त सब्जी विक्रेता से उसका आधार कार्ड दिखाने को कहा और जब वह नहीं दिखा पाया तो उन्होंने उसका नाम पूछा जिस पर उसने अपना नाम गलत बताया। जबकि उसके साथ चल रहे लड़के ने उसका असली नाम बताया तो उन्होंने उसे भगा दिया।
यह भी पढ़ें: गरीबों के चेहरों पर मुस्कान दे गया कार से आया फरिश्ता, काम जानकर करेंगे तारीफ