जौनपुर में चौरी चौरा शताब्दी समारोह, खण्ड विकास कार्यालयों में शहीदों को श्रद्धांजलि
राज्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्म देव वर्मा, बनारसी दास तथा अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्रम तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।;
जौनपुर। जनपद में चौरी चौरा शताब्दी समारोह भव्य तरीके से मनाया गया। समारोह में प्रमुख शहीद स्मारकों, शहीद ग्राम तथा समस्त खण्ड विकास कार्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। विकासखंड सिरकोनी के ग्राम पंचायत हौज में माननीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन तथा विधायक जफराबाद डा0 हरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर राज्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्म देव वर्मा, बनारसी दास तथा अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्रम तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन एवं एलईडी टी0वी0 के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
यह भी पढ़ें... शताब्दी समारोह: चौरी-चौरा पहुंचे सीएम योगी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
हौज गांव के 16 लोगों ने दी आहूति
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि हौज गांव के 16 लोगों के द्वारा 1857 की क्रांति में अपने प्राणों की आहूति दी गई थी। स्वतंत्रता के लिए उनके द्वारा बहुत बड़ा योगदान दिया गया था, राज्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी संख्या में जनपद के लोगों के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर ऐसे स्वतंत्रता संग्राम में शहीद होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करने का कार्य कर रही है।
नेवढ़ियां में अंग्रेजों को कई बार किया गया परास्त
विधायक जफराबाद ने कहा कि 1857 की क्रांति के दौरान जनपद में प्रमुखता से विरोध किया गया था, लोगों के द्वारा शहादते दी गई थी। सेनापुर एवं हौज में वृहद स्तर पर विरोध हुआ था। सल्तनत बहादुर सिंह के नेतृत्व में नेवढ़ियां में अंग्रेजों को कई बार परास्त किया गया। जनपद के 10 हजार लोगों द्वारा शहादते दी गई।
कब्र से गायब सिर: हापुड़ के गांव में मचा हड़कंप, तांत्रिक क्रियाओं के लिए खोदी गई
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
इस अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी, स्काउड गाइड के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा जनक कुमारी इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम स्थलों पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजना की जानकारी देने हेतु प्रर्दशनी लगाई गयी। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी आत्मा रमेश यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय रामप्रकाश, राजकुमार द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सदर नितिश कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- कपिलदेव मौर्या
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।