लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने पूर्व बीएसपी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या के लिए पार्टी में दरवाजे खोल दिए हैं। सीएम ने गुरुवार को कहा कि मौर्या जी से हमारे अच्छे संबंध हैं। वह अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन वह गलत दल में थे। मुख्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये हमारा अंदरूनी मामला है। पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह जी जो कहेंगे हम वो मानेंगे।
यह भी पढ़ें... मौर्या ने कहा- मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी हैं
-सीएम ने सपा में मौर्या की इंट्री के इशारे कर दिए हैं।
-फिलहाल इस मामले में अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्या मौन हैं।
-सीएम ने कौमी एकता दल पर पूछे गए सवाल पर कहा कि सपा में कहीं कोई नाराजगी नहीं है।
-बलराम की बर्खास्तगी पर कहा की यह पार्टी के अंदर का फैसला है, जो होगा सभी मानेंगे।
-मुख्तार अंसारी के सपा में शामिल हाेेने के सवाल पर सीएम ने कहा कि पार्टी का फैसला हमे मान्य है।