प्रमुख सचिव की बैठक में सोशल डिस्टनसिंग पर जोर, हॉटस्पॉट्स की निगरानी के निर्देश
यूपी के मेरठ में प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश की अध्यक्षता में आज बचत भवन सभागार में जिला प्रशासन तथा पुलिस और मंडी के अधिकारियो की बैठक हुई। नवीन मंडी के संबंध में सोशल डिस्टनसिंग का पूर्ण पालन करते हुए मंडी को संचालित करने पर जोर दिया गया।
मेरठ: यूपी के मेरठ में प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश की अध्यक्षता में आज बचत भवन सभागार में जिला प्रशासन तथा पुलिस और मंडी के अधिकारियो की बैठक हुई। नवीन मंडी के संबंध में सोशल डिस्टनसिंग का पूर्ण पालन करते हुए मंडी को संचालित करने पर जोर दिया गया।
मंडी पर लोगों के आवागमन के दबाव को घटाने के लिए सब्जी मंडी को निकट ही अन्यत्र ले जाने का प्लान तैयार करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। सदर एवं कोटला मंडी के संबंध में डोर टू डोर डिलीवरी की व्यवस्था को अपनाने के सुझाव को क्रियान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेरठ जिले में प्रचलित कोविड-19 हॉटस्पॉट्स की सघन निगरानी एवं मंडियों में आवागमन एवं क्रय विक्रय की स्थापित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
यूपी से बड़ी खबर: मेरठ में मचा हड़कंप, एक और युवक मिला कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने नवीन मंडी में सोषल डिस्टनसिंग का पालन सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया तथा मंडी पर लोगों के आवागमन के दबाव को कम करने के लिए सब्जी मंडी को निकट ही अन्यत्र ले जाने का प्लॉन तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, प्रशासन राम चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश नारायण सिंह, ग्रामीण अविनाश पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर अंकित खंडेलवाल, मवाना ऋषिराज, सरधना अमित कुमार भारतीय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : सादिक़ खान