खेत में लगी आग से 12 साल के बच्चे की मौत, सैकड़ो बीघा फसल हुई राख

Update: 2016-04-09 13:37 GMT

हरदोई: गेहूं की फसल में आग लग जाने से जहां सैकड़ो बीघा फसल जलकर राख हो गई, वहीँ खेत में आग के बीच फंसने से एक 12 साल के लड़के की मौत हो गई।

क्या है मामला ?

-घटना हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के सैतियापुर गांव की है।

-गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई।

-मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों के साथ गांव के लोग किसी तरह लगातार बढ़ती आग को काबू करने में जुटे थे।

-आग इतनी तेजी से फैली कि आग बुझाने में जुटे गांव के एक बच्चे को भागने तक का मौका नहीं मिला।

-आग की चपेट में आकर खेत में ही उसकी जलकर मौत हो गई।

और गांवों में भी लगी आग

-इसके अलावा शाहाबाद कोतवाली के हसनापुर गांव और माधोगंज के कुरसठ गांव में भी आग लग गई।

-जिससे करीब 200 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

-गांव में गेहूं के खेतों में लगी आग की एक के बाद एक सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियों की कमी हो गई।

-आग लगने वाले इलाकों में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सरकारी विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

-सभी राहत और बचाव कार्यो में जुट गए।

-लेकिन उसके बाद भी आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका।

k

Tags:    

Similar News