Firozabad: चिप्स फैक्ट्री खोलकर महिलाओं को बनाया जायेगा स्वाबलंबी, हकीकत कुछ और

Firozabad: जिले के शिकोहाबाद नगर से सटे गांव दिखतौली में आलू की पैदावार को देखते हुए आलू चिप्स फैक्ट्री खोलकर महिलाओं को स्वाबलंबी बनी थी, लेकिन अब फैक्ट्री कई महीनों से बंद पड़ी।

Report :  Brajesh Rathore
Update:2022-05-27 14:59 IST

फैक्ट्री में लगा ताला।

Firozabad News: जिले के शिकोहाबाद नगर से सटे गांव दिखतौली में आलू की पैदावार को देखते हुए आलू चिप्स फैक्ट्री खोलकर खूब प्रचार-प्रसार किया गया। आलू को अब बाहर भेजने की जरूरत नहीं होगी। आलू से चिप्स बनेगा और पैक होकर बाहर भेजा जाएगा। उम्मीदों के सपने बड़े सारा कारोबार महिलाओं के समूह को सौप दिया गया। कहा महिलाओं को स्वाबलंबी बनाया जा रहा है। उद्घाटन तत्तकालीन प्रभारी मंत्री मोती सिंह (Former minister Moti Singh) द्वारा किया गया। खूब प्रचार प्रसार किया गया फैक्ट्री कुछ समय चली अब कई महीनों से बंद पड़ी है।

अधिकारी व नेता आने पर खोली जाती है फैक्ट्री

जब कोई अधिकारी नेता मंत्री आते है तो फैक्ट्री खोल दी जाती है कार्य करने वालों को बुलाया जाता है जिले का नाम रोशन करने वाली महिलाओं के समूह वाली चिप्स फैक्ट्री खूब कागजी घोड़ा दौड़ा रही।

जिले में सर्वाधिक किसान आलू की पैदावार

जिले में सर्वाधिक किसान आलू पैदा करता है। एक वर्ष फायदा होता है तो कई वर्ष नुकसान इसी को देखते जिले में चिप्स फेक्ट्री खोल किसानों को लुआभने सपने दिखाए अब उन्हें आलू बाहर भेजने की जरूरत नही अब आलू चिप्स के काम आएगा और ये कारोबार महिलाओं के समूह को सौंपा जाएगा महिलाओं को रोजगार मिलेगा किसान खेत मे आलू पैदा करेगा और महिलाओं के समूह द्वारा आलू से चिप्स बनाया जाएगा चिप्स की बड़ी संख्या में निर्यात हॉग ओर पैदावार बढ़ेगी

कई महीनों से बंद पड़ी फैक्ट्री

ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र (Village head Suresh Chandra) ने बताया कि फैक्ट्री कई महीनों से बन्द पड़ी है। महिलाओं के स्वावलंबी रोजगार को बनी थी, लेकिन बंद पड़ी।

Tags:    

Similar News