Chitrakoot: पुलिस ने पकड़े अंतरराज्यीय गांजा तस्कर, 34 किलो से अधिक गांजा बरामद
Chitrakoot: पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक भरतकूप ने 04 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 34 किलो 165 ग्राम अवेध गांजे के साथ गिरफ्तार जेल भेजा है।;
Chitrakoot: एसपी अतुल शर्मा (SP Atul Sharma) के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक भरतकूप (In-charge Inspector Bharatkup) ने 04 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 34 किलो 165 ग्राम अवेध गांजे के साथ गिरफ्तार जेल भेजा है।
पुलिस ने 4 आरोपी गिरफ्तार
रविवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर सीओ सिटी शैलेन्द्र कुमार सिंह (CO City Shailendra Kumar Singh) भरतकूप थाना अध्यक्ष ने मुखविर की सूचना पर भरतकूप बस स्टैंड से 04 अभियुक्तों को 01-01 बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। बैगों को खोलकर देखा गया तो कुल 34 किलो 165 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 35 लाख रुपये है।
पुलिस ने पकड़े ये आरोपी
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भरतकूप (police station bharatkup) में अभियोग पंजीकृत किया गया पकड़े गए चारों अभियुक्तों से पूछताछ की गई। अभियुक्तों ने बताया कि यह गांजा कटनी मप्र से लाते थे और जनपद बांदा में बेचते थे। पकड़े गए दीपक रैकवार पुत्र कमलेश निवासी ग्राम गड़ावं थाना बिसण्डा जनपद बांदा, देवीशरण विश्वकर्मा पुत्र सुन्दरलाल निवासी ग्राम गड़ावं थाना बिसण्डा जनपद बांदा, विजय विश्वकर्मा पुत्र अवधेश निवासी ग्राम गड़ावं थाना बिसण्डा जनपद बांदा, अंतिम लवलेश कुमार पुत्र शिवपूजन वर्मा निवासी ग्राम गड़ावं थाना बिसण्डा जनपद बांदा के है। पकड़ने में एस आई शैलेन्द्र कुमार सिंह थाना भरतकूप, आरक्षी संतोष कुमार ,अभिषेक प्रताप सिंह,आरक्षी वसीम खां मौजूद थे।