UP News: अब्बास अंसारी की पत्नी निखत का मददगार सपा महासचिव फराज गिरफ्तार
UP News: रविवार को पुलिस ने उसके घर में छापा मारा था लेकिन फराज नहीं मिला था। जिस पर पुलिस उसके पिता मुन्ने खां को ले आई थी।
UP News: अब्बास-निखत के जेल कनेक्शन का मुख्य मददगार के रूप में चिन्हित समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव फराज खान को पुलिस ने सोमवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके अन्य सहयोगियों को लेकर पूछताछ कर रही है। वह अभी तक फरार था। रविवार को पुलिस ने उसके घर में छापा मारा था लेकिन फराज नहीं मिला था। जिस पर पुलिस उसके पिता मुन्ने खां को ले आई थी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में डीआईजी डा विपिन कुमार मिश्रा व एसपी वृंदा शुक्ला ने प्रसवार्ता की। डीआईडी ने बताया कि फराज ने निखत व अब्बास की अनाधिकृत गतिविधियों का समर्थन और सहयोग किया है। उसके खिलाफ 120 (बी) और 34 आईपीसी अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि रिमांड में निखत ने पूछताछ में फराज के अलावा और कुछ लोगों के नाम बताए हैं, मददगारों को लंबी चेन है जो चित्रकूट के अलावा अन्य जनपदों में फैली है। फराज के खिलाफ जेल अफसरों को आनलाइन व आफ लाइन फंडिंग में साक्ष्य मिले हैं। साथ इसने निखत को मकान दिलाने के साथ अन्य मदद की है। मकान मालिक से निखत की पहचान छिपाई थी। रात में पुलिस ने उसके घर में छापा मारा और साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।
पुलिस लगातार दे रही थी दबिश
अधिकारियों के अनुसार पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने पिता से पूछताछ कर कुछ जानकारी जुटाई थी। पिता से पूछताछ में कई बातें सामने भी आई। बताया कि निखत बानो और उसके यहां रहने वाले अन्य सदस्यों के लिए बगल के होटल से खाना जाता रहा है। उसके बेटे को लेकर आने जाने वाली गाड़ियों की बुकिंग वहीं से होती थी। मदद तो सीधे तौर पर मदद बेटे के माध्यम से पहुंचती थी।