सोनिया की रायबरेली में हो रहा था धर्मांतरण,150 को बनाया जा रहा था ईसाई

Update: 2016-06-26 13:08 GMT

लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन के एक मामले में यहां 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि यहां करीब डेढ़ सौ लोगों को ईसाई बनाया जा रहा था।

-रायबरेली के ऊंचाहार में रविवार को धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया।

-यहां के एक चर्च में प्रार्थना के नाम पर करीब डेढ़ सौ लोगों को जमा किया गया।

-इसके बाद इनमें से सौ का धर्म परिवर्तन कर इन्हें ईसाई बनाया जा रहा था।

-इनके धर्म परिवर्तन का काम ईसाई मिशनरी करा रही थी।

-इसी बीच गांव के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

-हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को कोतवाली ले गयी।

-बताया जाता है कि इनमें 60 पुरुष और 30 महिलाएं शामिल हैं जिनका धर्मांतरण कराया जा रहा था।

साक्षी महराज ने कहा- धर्मांतरण अपराध-घरवापसी का स्वागत

उन्नाव से सांसद और हिंदुवादी नेता साक्षी महाराज ने newztrack.com से फोन पर कहा कि धर्मांतरण अपराध है। कोई किसी का धर्म बदलने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। हम धर्मांतरण का स्वागत करते हैं, यदि किसी को लालच या डर दिखाकर उसका धर्म बदल दिया गया तो हम चाहेंगे कि उसकी घर वापसी हो। मैं अभी झारखंड में हूं। वापस आने पर इस मुद्दे को गंभीरत से उठाऊंगा।

बढ़ेगी सियासत

रायबरेली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से सियासत के लिहाज से बहुत संदेवनशील है। यहां धर्मांतरण का मुद्दा सामने आने के बाद हिंदू संगठनों के अलावा बीजेपी आक्रामक हो सकती है।

पहले भी हुआ हंगामा

यूपी में पिछले कुछ सालों में धर्मांतरण और घर वापसी जैसे मुद्दों पर काफी हंगामा हो चुका है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि चुनाव से पहले इस तरह के मुद्दे और तूल पकड़ेंगे।

Tags:    

Similar News