जाते साल में राजधानी को सेहत की सौगात, CM करेंगे कई स्वास्थ्य परियोजनाओं की शुरुआत

चक गंजरिया स्थित कैंसर इंस्टिट्यूट और शहीद पथ स्थित 200 बेड के बाल एवं महिला अस्पताल का शिलान्यास होगा। बाल एवं महिला अस्पताल के पीछे 500 बेड के एक अस्पताल के अलावा लोहिया संस्थान में 1000 करोड़ की परियोजनाओं की नांव भी रखी जाएगी।

Update:2016-12-13 19:35 IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 दिसम्बर को राजधानी वासियों को नए साल से पहले ही कई स्वास्थ्य सुविधाओं का तोहफा देने जा रहे हैं। बीतते साल 2016 में अखिलेश यादव लोहिया संस्थान में करीब 1000 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

राजधानी को तोहफे

-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजधानी को जिन स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात देने वाले हैं, उनमें चक गंजरिया स्थित कैंसर इंस्टिट्यूट और शहीद पथ स्थित 200 बेड के बाल एवं महिला अस्पताल का शिलान्यास प्रमुख है।

-इसके अलावा बाल एवं महिला अस्पताल के पीछे 500 बेड के एक अस्पताल का शिलान्यास भी होगा।

-मुख्यमंत्री लोहिया संस्थान में 1000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

-प्लास्टिक सर्जरी, हड्डी, जेनेटिक्स, इम्युनोलॉजी समेत 10 नए विभाग भी खुलेंगे।

शुरू होंगी नई यूनिट्स

-इसी कड़ी में मुख्यमंत्री 20 बेड के न्यूरो सर्जरी वार्ड और आईसीयू का भी शुभारम्भ करेंगे।

-इसके अलावा लोहिया संस्थान में 18 बेड वाला किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट भी शुरू किया जाएगा।

-मुख्यमंत्री अखिलेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो तोहफे देने वाले हैं, उनमें नर्सिंग कालेज की नींव रखा जाना भी शामिल है।

-इसके अलावा, दो करोड़ रूपए से तैयार ई चार्टिंग यूनिट का शुभारम्भ होने वाला है।

(फाइल फोटो)

Tags:    

Similar News