इसी आलीशान हाईटेक रथ से CM अखिलेश बढ़ेंगे विकास से विजय की ओर, चाचा नदारद

यूपी के सीएम अखिलेश यादव पिछले कई दिनों से मची कुनबे की कलह को पीछे छोड़कर 'विकास से विजय की ओर' 3 नवंबर से समाजवादी विकास रथ यात्रा के जरिए सियासी पथ पर अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। पहले चरण में उनकी यात्रा उन्नाव तक जाएगी। लेकिन इन सब के बीच इस रथ में सीएम अखिलेश के चाचा शिवपाल की तस्वीर नदारद है जो निश्चित रूप से इस और इशारा करता है पार्टी में आॅल इज नॉट वेल।

Update:2016-11-02 04:08 IST

लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव पिछले कई दिनों से मची कुनबे की कलह को पीछे छोड़कर 'विकास से विजय की ओर' 3 नवंबर से समाजवादी विकास रथ यात्रा के जरिए सियासी पथ पर अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। पहले चरण में उनकी यात्रा उन्नाव तक जाएगी।

'समाजवादी रथ' लोगों के सामने आते ही आकर्षण का केंद्र बन गया। दरअसल, समाजवादी विकास रथ मर्सिडीज की एक 10 टायर वाली बस है। जिसे नया रूप देकर रथ का रूप दिया गया है। खबरों की मानें तो इस बात की कीमत 5 करोड़ बताई गई है। जानकारों का मानना है कि जिस तरह से इस रथ का निर्माण का निर्माण किया गया है उसमें पांच करोड़ रुपए खर्च हुए होंगे।

शिवपाल नदारद

इस बस में सीएम अखिलेश और सपा मुलायम सिंह यादव के साथ ही राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और जनेश्वर मिश्र की भी फोटो है। बस के सामने की तरफ समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल है। खास बात यह है कि सीएम अखिलेश की बस में लगी फोटो में वह एक स्पोर्ट्स साइकिल चलते हुए नजर आ रहे हैं। जो बदलते वक्त में सीएम अखिलेश की नई सोच को भी दर्शाता है।

कैसी है सीएम अखिलेश की बस ?

-इस बस को समाजवादी पार्टी के झंडे के रंग (लाल, हरा) के हिसाब से बनाया गया है।

-अखिलेश के रथ का निर्माण 'मर्सडीज़ बेंज' ने किया है।

-सीएम की सुरक्षा को देखते हुए इसे बहुत ही हाईटेक और आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया है।

-रथ में हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी है जिससे सीएम अखिलेश छत तक पहुंचकर जनता को संबोधित करेंगे।

-रथ में विश्राम, कांफ्रेंस और कार्यालय की भी व्यवस्था की गई है।

-कार्यालय को ऐसे बनाया गया है कि जिसमें सीएम सरकारी कामकाज भी निपटा सकें।

-दस पहिये के इस रथ में छोटा किचन, वाॅशरूम, टॉयलेट भी है।

-कांफ्रेंस रूम समेत पूरे रथ की क्षमता 15 लोगों के बैठने की है।

-बिलकुल नए ढांचे पर खड़े इस बुलेटप्रूफ रथ के निर्माण में करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

-इसमें जैमर और बार कैमरे भी लगे हैं।

-इस कैमरे के जरिए सीएम कुछ दूर पहले से भीड़ और काफिले को देख सकेंगे।

-बस में बड़ी सी एलईडी स्क्रीन पर सीएम अखिलेश की फोटो भी होगी।

-इस बस को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे अखिलेश यादव को जनता आसानी से देख सके।

-बस में इंटरनेट कनेक्टिविटी, वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी हैं।

-रथ में लगी बड़ी एलईडी पर प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी जिक्र होगा।

पिछले चुनाव में भी की थी यात्रा

2012 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की 10,000 किलोमीटर की यात्रा की थी। इस बार भी सीएम अखिलेश का यही इरादा है वह इस रथ जरिए जनता को उनके कार्यकाल में हुए कामों और अपने वादों का बखान करेंगे। इस बस में समाजवादी लैपटॉप वितरण, वीमेन पॉवर हेल्पलाइन, लखनऊ मेट्रो, डायल 100, लोहिया आवास, समाजवादी एम्बुलेंस सेवा जैसे कामों का जिक्र है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए PHOTOS ...

Tags:    

Similar News