लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अब शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी। सीएम अखिलेश यादव ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह बात कही। इसके अलावा गाड़ी के ओवर स्पीड में होने पर उस पर भारी जुर्माना लगाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
सीएम ने यह भी दिए निर्देश :
-एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली लागू होगी।
-पहले चरण में यह लखनऊ और फिर नोएडा में लागू करने की व्यवस्था।
-एक्सप्रेस-वे पर आपातकालीन एम्बुलेंस व्यवस्था को बेहतर किया जाए।
-हाईवे स्थित ट्रॉमा सेंटरों में पर्याप्त स्टाफ की तैनाती हो।
-कानपुर और बरेली ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक को जल्दी शुरू किया जाए।
-हाईवे किनारे स्थित स्कूलों के अध्यापकों और बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाए।
-जो आदमी दुर्घटना की सूचना देते हैं, उनके खिलाफ आपराधिक वाद दायर न किया जाए।
-ऐसे लोगों को परेशान न किया जाए।
-यमुना एक्सप्रेस वे को लेकर भी सीएम ने दिए निर्देश।
-कहा, दुर्घटना वाले क्षेत्रों की सर्वे व जांच कराई जाए।