CM देंगे वनटांगियों को Gift: कल्याणकारी योजनाओं की New Year पर सौगात

गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल की शुरुआत अपने गुरु गोरक्षनाथ बाबा ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व अवैधनाथ से आशीर्वाद लेकर किया। सीएम सुबह

Update: 2018-01-01 07:56 GMT

गोरखपुर:गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल की शुरुआत अपने गुरु गोरक्षनाथ बाबा ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व अवैधनाथ से आशीर्वाद लेकर किया। सीएम सुबह उठकर सबसे पहले अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया उसके बाद सीधे गौशाला में गए जहां उन्होंने गायों को गुड़-चना बिस्किट खिलाया और जनता दरबार में फरियादियों की बात सुनी। नए वर्ष की बधाई देने वालों का ताता भी लगा रहा। कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें नव वर्ष की बधाई दी। जनता दरबार मे सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की सुनी फरियाद सुनी। और उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा।

वहीं गोरखनाथ मंदिर में प्रवास के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सभी को नववर्ष की शुभकामना दी। उन्‍होंने कहा कि नववर्ष आपके, आपके परिवार और आपके मित्रों के जीवन में खुशहाली लेकर आए। सभी लोग समाज और राष्‍ट्र की सेवा करें। वर्षों से जो लोग पीडि़त थे और आजाद भारत में भी जिन्‍हें अपना हक नहीं मिल पाया था ऐसे वनटांगियां गांव को हमारी सरकार ने मान्‍यता प्रारम्‍भ किया है यूपी में 65 वनटांगियां गांव को हमलोगों ने चिन्हित किए है। मुसहर जाति से जुड़े हुए गांव और अन्‍य अति दलित और अति पिछड़े 1625 गांव को बुनियादी सुविधाओं को उन तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकार ने रोड मैप तेयार किया है। उसी क्रम में आज महराजगंज के वनटांगिया गांव को मान्‍यता देने के लिए मैं स्‍वयं जा रहा हूं। प्रदेश के सभी 1625 गांव को हमलोग बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने के संकल्‍प को पूरा करेंगे। महराजगंज जाने के पहले उन्‍होंने पर्यटन पुलिस हॉक दस्‍ता को झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

Tags:    

Similar News