सीएम योगी ने कहा- विदेश में भी लोकप्रिय हैं मोदी, जाति-महजब से ऊपर देश का विकास
मेरठ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कहा कि जाति- मजहब से ऊपर उठकर देश के विकास की बात करनी चाहिए। जो कौम अपने इतिहास को सजों कर नहीं रख सकती, वो अपने भूगोल की रक्षा भी नहीं कर सकती। देश की आज़ादी में सभी का योगदान है। विकास और सुशासन पर ध्यान देना होगा। पीएम मोदी देश में नहीं, विदेश में भी लोकप्रिय नेता हैं। शहीद स्मारक पर बैठेंगे तो देश की आजादी का महत्व समझ आएगा। हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। किसान को उपज का उचित दाम मिलना चाहिए। आओ हम सब मिलकर एकता को क्राइम करें और आपसी नफरत को खत्म करें।
और क्या बोले सीएम ?
-सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा कि सरकार बेटियों से छेड़खानी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
-कानून का राज बनाने के लिए सख्ती लागू की जाएगी।
-मलिन बस्तियों पर ध्यान देने की जरुरत।
-गन्ना किसानों को 6400 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ।
-सीएम योगी ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
-राष्ट्रीय नीति को अपनाना होगा। तभी श्रेष्ठ भारत की कल्पना की जा सकती है।
-वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में देश की कमान आई।
-उनके नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यो को लेकर वह देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी आदर्श के रूप में स्थापित हुए।
-अब यूपी सरकार भी प्रधानमंत्री मोदी की तर्ज पर काम कर रही है।
-सबका साथ-सबका विकास करके ही देश को मिली आजादी की सही कीमत की पता लगेगा।
-इसके लिए किसानों और छात्रों को तेज धार देने की जरूरत है।
-किसी भी मजहब का किसान हो, उसे उसकी फसल का हरहाल में वाजिब दाम मिलना चाहिए।
-उन्हे लाभांवित करने में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा।
सभी साइजों के आलू खरीदने के निर्देश
-हमारी सरकार आने से पहले आलू का किसान परेशान हुआ है।
-उनकी परेशानी को देखते हुए सभी चारों एजेंसियो को किसान के आलू के सभी साइजो को खरीदने के निर्देश हैं।
-छात्राएं असुरक्षा के माहौल में स्कूल नहीं जा पा रहीं थीं। सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया।
-कोई भी असामाजिक तत्व बेटियों के साथ छेड़छाड़ करेगा तो प्रशासन एक्शन लेगा।
-कानून को हाथ में लेने की किसी को अनुमति नही हैं।