सहारनपुर का लाल शहीद: CM योगी ने किया नमन, परिजनों को 50 लाख देने का एलान
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद निशान्त शर्मा के नाम पर करने का भी ऐलान किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त करने वाले सहारनपुर जिला निवासी सेना के जवान निशान्त शर्मा के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद निशान्त शर्मा के नाम पर करने का भी ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद निशान्त शर्मा के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें...बनारस में स्ट्राबेरी की आधुनिक फसल, दो दोस्तों ने मिलकर किया कमाल
पाकिस्तान में फायरिंग में निशांत हुए शहीद
पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लगातार बिना किसी उकसावे के सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान के सीजफायरिंग में सहारनपुर के निशांत शर्मा शहीद हो गए। वह राजौरी सेक्टर में तैनात थे। जवान की शहादत की खबर मिलते ही परिवार में हाकार मच गया। शहादत के बाद परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लग गया।
ये भी पढ़ें...बलिया स्वास्थ्य केन्द्र: महिला कर्मी ने दी ये धमकी, अधीक्षक ने भेजी थी रिपोर्ट
निशांत सहारनपुर जिले के न्यू शारदानगर निवासी थे। वह 61RR(JAT) बटालियन में राजौरी सेक्टर जम्मू कश्मीर में तैनात थे। 18 जनवरी 2021 को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में निशांत बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें कमांड हाॅस्पिटल उधमपुर में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अतिंम सांस ली।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।