Lucknow News: सीएम योगी ने होली से पहले गन्ना किसानों को दिया ये बड़ा तोहफा
Lucknow News: सीएम योगी ने कहा कि आज गन्ना उत्पादक किसानों के लिए 77 ट्रैक्टर और मशीनरी उपलब्ध कराई जा रही है। होली की पूर्व संध्या पर उन्हें इस प्रकार का उपहार मिलना वास्तव में ये होली के आनंद को कई गुना बढ़ा देगा।;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी। सीएम ने गन्ना किसानों को 77 ट्रैक्टर गिफ्ट किये। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज गन्ना उत्पादक किसानों के लिए 77 ट्रैक्टर और मशीनरी उपलब्ध कराई जा रही है। होली की पूर्व संध्या पर उन्हें इस प्रकार का उपहार मिलना वास्तव में ये होली के आनंद को कई गुना बढ़ा देगा। हम सब जानते हैं कि 2014 के पहले किसानों की क्या स्थिति थी? सीएम ने कहा कि हमने पिपराइच में नई चीनी मिल लगाने का काम किया है। किसानों का कोई धर्म नहीं होता है।
सीएम योगी ने ट्रैक्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सीएम योगी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि 2014 से पहले अन्नदाता किसानों की क्या स्थिति थी। देश की आजादी के बाद किसान भी किसी सरकार के एजेंडे के हिस्से बने और ईमानदारी से व्यवहारिक धरातल पर शासन की योजनाओं का लाभ उन्हे प्राप्त हो ये पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद संभव हो पाया। आप देख सकते हैं प्रधानमंत्री बनने के साथ ही पीएम मोदी ने पहले जो निर्णल लिये उनमें किसान बीमा की योजना, कृषि सिंचाई की योजना और आपने देखा होगा समर्थन मूल्य में लागत का डेढ़ गुना दाम देने का काम किया गया।
प्रदेश में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना का लाभ 2.60 करोड़ अन्नदाता किसानों को दिया जा रहा है। योजान्तर्गत विगत साढ़े 3 वर्षों में 51 हजार करोड़ से अधिक राशि किसानों के बैंक खाते में पहुंचाई गई है।
सीएम योगी ने कहा कि किसान को समय पर बीज, खाद्य, तकनीक व खेत को पानी मिले और समय पर उसकी उपज का उचित दाम मिल जाए। हमारा अन्नदाता किसान तो यही चाहता है। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक नया रिकॉर्ड भी बना रहा है। विगत 6 वर्षों में अन्नदाता किसानों के बैंक खाते में गन्ना मूल्य के भुगतान की 2 लाख करोड़ की राशि पहुंच गई है। हमारे अन्नदाता किसानों के पुरुषार्थ का ही परिणाम है कि आज वह प्रति हेक्टेयर 10 टन अतिरिक्त गन्ना उत्पादन करने में सफल हुआ है। साथ ही, प्रदेश में 8 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि पर गन्ना का दायरा बढ़ा है।