Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन पर किया डायमेनिक फ़साड लाइटिंग का उद्घाटन

Lucknow News: सुशासन’ के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) के अवसर पर सीएम योगी ने शासन के केंद्र लोकभवन पर डायमेनिक फ़साड लाइटिंग का शुरूआत किया।;

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-12-26 06:02 IST

Lucknow News (Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आज सुशासन की नीतियों का साक्षी 'लोकभवन' (Lok Bhavan) पर डायमेनिक फ़साड लाइटिंग का शुभारंभ किया। 'सुशासन' के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) के अवसर पर सीएम योगी ने शासन के केंद्र लोकभवन पर डायमेनिक फ़साड लाइटिंग का शुरूआत किया। इस दौरान लोकभवन को विभिन्न लाइटों से सजाया गया था।

लोकभवन में आयोजित प्रोग्राम में एक ओर जहां 'कविवर अटल' की ओजस्वी वाणी से पूरा लोकभवन (Lok Bhavan) परिसर गूंजा, वहीं मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्यों ने अटल जी के व्यक्तित्व को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस विशेष कार्यक्रम में संगीतकार हरिहरन और जगजीत सिंह के स्वर में अटल जी की कविताओं से लोकभवन गुलजार हुआ। साथ ही इस कार्यक्रम में 250 से अधिक बच्चें शामिल हुए।

इस इमेज में लोकभवन को गोल्डन कलर से लाइटिंग किया गया है और बिलडिंग के टॉप पॉवइंट को व्हाइट कलर से डेकोरेट किया गया हैं।


इस तस्वीर में लोकभवन को कई रंग बिरंगी रोशनी से सजाई गई हैं, जो मन को मोहित करने वाला था।


इस पिक्चर में अटल बिहारी बाजपेयी के स्टैच्यू को पुष्पमाला से सुशोभित किया गया है।

 

इस तस्वीर में लोकभवन पर डायमेनिक फ़साड लाइटिंग का शुरूआत किया है, जिसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया।


 

 

Tags:    

Similar News