Sonbhadra News: लव जिहाद: हिंदू बनकर दलित वर्ग की विधवा को प्रेमजाल में फंसाया, संबंधों का वीडियो बना किया यौनशोषण, शादी के लिए रखी धर्म परिवर्तन की शर्तः

Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा को कथित लव जिहाद का शिकार होने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।;

Update:2025-01-12 10:59 IST

Sonbhadra crime news (social media)

Sonbhadra crime news: घोरावल कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा को कथित लव जिहाद का शिकार होने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। आरोप है कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने हिंदूु बनकर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध स्थापित किया। इसके बाद संबंधों की वीडियो बनाकर लंबे समय तक यौनशोषण किया। शादी के लिए दबाव बनाने पर धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी। अब इस मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप पर शनिवार की रात बीएनएस की धारा 64, 115(2), 352, 351(3) और एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, क्षेत्राधिकारी नगर डा. चारू द्विवेदी की तरफ से प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है।

- यह है पूरा मामला, जिसको लेकर न्यायालय को करना प़ड़ा हस्तक्षेप:

राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक दलित की शादी घोरावल कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ हुई थी। दोनों के संयोग से एक बेटा भी पैदा हुआ। जून 2013 में पति की मौत एक रेल दुर्घटना में हो गई। इसके बाद से उसका राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मायके ज्यादा आना-जाना हो गया। आरोप है कि इसी दौरान उससे राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसुम्हा गांव निवासी सद्दाम पुत्र सलीम उर्फ इशहाक नामक एक मुस्लिम युवक की मुलाकात हुई। उसने अपनी पहचान छिपाकर खुद को हिंदू और अपना नाम अभिषेक बताया।

- कुछ इस बुना गया कथित लव जिहाद का ताना-बाना:

आरोप है कि सहानुभूति जताते हुए उसने उससे फोन से बातचीत शुरू कर दी। बाद में उसने उससे शादी करने, बच्चे की अच्छी परवरिश का झांसा देकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ संबंध बनाया। आरोप है कि इस संबंध की उसने वीडियो बना ली और इसके बाद उसे बदनाम करने की धमकी देकर, उसका शारीरिक शोषण करने का क्रम जारी रखा।

- कई बार ठहरा गर्भ, करा दिया गया गर्भपात:

आरोप है कि इस संबंध के चलते पीड़िता कई बार गर्भवती भी हो गई लेकिन समाज का भय दिखाकर वह गर्भपात कराता रहा। शादी की बात कहने पर धर्म परिवर्तन की शर्त रखने लगा। जब पीड़िता ले मामले को पुलिस के समक्ष ले जाने की बात कही तो आरोप है कि गत 11 सितंबर 2024 की रात आठ बजे वह उसे अपने रिश्तेदार सोनू हुसैन के घर बुलाया और वहां उससे जबरिया दुष्कर्म किया। शादी के लिए कहने पर गाली-गलौज, जाति को लेकर अपशब्द कहते हुए मारपीट की गई। आरोप है कि मारपीट के बाद हत्या की धमकी देते हुए उसे भगा दिया गया।

- पुलिस से नहीं मिली मदद तो न्यायालय की ली शरण:

न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने कहा है कि उसने पुलिस से इसकी गुहार लगाई। जब कोई मदद नहीं मिली, तब न्यायालय की शरण ली। वहां से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज को मामला दर्ज कर विधिअनुरूप विवेचना के आदेश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज के मुताबिक न्यायालय से दिए गए आदेश के क्रम में आरोपी के खिलाफ अभिषेक बनकर विधवा को प्रेमजाल में फंसाने वाले सद्दाम के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है।

Tags:    

Similar News