UP News: CM योगी ने स्कूल चलो अभियान से हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाने का दिलाया संकल्प, 1500 विद्यालयों का कायाकल्प
UP News: सीएम योगी ने 2017 से पहले की शिक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय उत्तर प्रदेश के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव था। स्कूलों में टॉयलेट, पेयजल, फर्नीचर, और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं नहीं थीं।;
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (photo: social media )
UP News: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली से स्कूल चलो अभियान का आगाज किया। जिसका उद्देश्य राज्य के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के मुख्यधारा में लाना है। इस दौरान सीएम योगी ने नव नामांकित बच्चों को स्टेशनरी, पाठ्यपुस्तक किट और टॉफी आदि वितरित किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा समाज की आधारशिला है और यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह इस अभियान से जुड़कर सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे।
शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार
सीएम योगी ने 2017 से पहले की शिक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय उत्तर प्रदेश के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव था। स्कूलों में टॉयलेट, पेयजल, फर्नीचर, और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं नहीं थीं। लेकिन अब ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 96 प्रतिशत स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं, जिससे बच्चों के लिए शिक्षा का माहौल बेहतर हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 1 करोड़ 91 लाख बच्चों को डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये प्रति बच्चा उनके अभिभावकों के खाते में भेजे गए हैं।
शिक्षक भर्ती और शैक्षिक संस्थाओं का कायाकल्प
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कहा कि प्रदेश में 1,25,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई है और पीएम श्री योजना के तहत 1500 विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को 8वीं से 12वीं तक गरीब कन्याओं की शिक्षा का केंद्र बनाने की योजना भी है। इसके अलावा बरेली में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा रही है, जो श्रमिकों के बच्चों के लिए उत्तम शिक्षा का केंद्र बनेगा।
मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय की योजना
योगी आदित्यनाथ ने यह भी घोषणा किया कि बेसिक शिक्षा परिषद ने मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालयों की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 57 जनपदों में ये विद्यालय स्थापित होंगे। जहां अटल आवासीय विद्यालय नहीं हैं। इस योजना के तहत प्री प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक बच्चों को एक ही कैंपस में शिक्षा, खेलकूद और स्किल डेवलपमेंट की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
हर स्तर पर शिक्षा की नई दिशा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कि इस योजना के तहत जनपद, तहसील, विकासखंड और न्याय पंचायत स्तर पर नए विद्यालय खोले जाएंगे, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा के अवसर मिल सकें। इस पहल से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत होगी, जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह और समाज में जागरूकता बढ़ेगी।