PM मोदी के दौरे से पहले CM योगी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का हवाई निरीक्षण, लगेंगे औषधीय पौधे

Bundelkhand Expressway: पीएम मोदी के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे उद्घाटन से पूर्व सीएम योगी ने एक्सप्रेस-वे का हवाई निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने उद्घाटन स्थल सहित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

Report :  Sandeep Mishra
Update:2022-07-13 12:08 IST

Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का 16 जुलाई 2022 को विधिवत उद्घाटन करने जा रहे हैं। पीएम मोदी के बुंदेलखंड दौरे (PM Modi Bundelkhand Visit) से पूर्व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उद्घाटन स्थल सहित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे अन्तर्गत बने ग्राम परशुरामपुर के टोल प्लाजा (Toll Plaza of Parashurampur) का हवाई निरीक्षण (CM Yogi Aerial Inspection) किया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 02 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर टोल प्लाजा के पास से गुजरा था।

अवनीश अवस्थी ने रात 12 बजे किया निरीक्षण  

वहीं, बीते रविवार रात तक़रीबन 12 बजे प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा मुख्य कार्यपालक अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) ने भी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण (Inspection) किया था। इस दौरान अवनीश अवस्थी ने कार्यदायी संस्था (Executing Agency) के अधिकारियों के साथ करीब घंटे भर बैठक की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर लगेंगे औषधीय पौधे

एसडीएम ताखा कौशल कुमार (SDM Takha Kaushal Kumar) ने बताया कि, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करीब 15 किलो लम्बाई बाला हिस्सा उनकी तहसील (ताखा क्षेत्र) होकर गुजरता है। जिसमें गोल चक्कर, सर्विस रोड शामिल है। उन्होंने बताया कि, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे दोनों ओर औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।

Tags:    

Similar News